होम / शेयर बाजार में बड़ी गिरावट थमी, सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर 57991 पर बंद

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट थमी, सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर 57991 पर बंद

Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : October 10, 2022, 5:19 pm IST

इंडिया न्यूज, Share Market Closing 10 October : निगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की आज भारी गिरावट में शुरूआत हुई लेकिन सेकंड आफ में खरीदारी आने से बाजार में सुधार होता दिखा। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट में बंद हुए हैं। लेकिन आईटी शेयरों में आई खरीदारी से एक बड़ी गिरावट कम हुई है। बाजार में चौतरफा बिकवली के बीच निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है।

फिलहाल सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 57991 पर और निफ्टी 74 अंक टूटकर 17241 के लेवल पर बंद हुआ है। आज मुख्य रूप से बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा और आटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में भी कमजोरी रही है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, TCS, WIPRO, TECHM, HCLTECH, MARUTI, INFY शामिल हैं।

बीएसई पर 2099 शेयरों में गिरावट

बीएसई पर आज कुल 3,729 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,460 शेयर तेजी के साथ और 2,099 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 170 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज 165 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 76 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज 298 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 222 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया बिना किसी घटबढ़ के 82.32 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

ये रहे निफ्टी के टॉप गेनर

प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक में रही। यह शेयर 21 रुपये के उछाल के साथ 776.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं टीसीएस का शेयर 54 रुपये की तेजी के साथ 3,118.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इनके अलावा एचडीएफसी लाइफ का शेयर 6 रुपये की तेजी के साथ 533.20, मारुति सुजुकी का शेयर करीब 83 रुपये की तेजी के साथ 8,862.40 रुपये और आयशर मोटर्स का शेयर करीब 33 रुपये की तेजी के साथ 3,531.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।

ये रहे निफ्टी के टॉप लूजर

प्रतिशत के लिहाज से सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स में आई है। यह शेयर करीब 16 रुपये की गिरावट के साथ 395.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जबकि टाटा कंज्यूमर का शेयर करीब 24 रुपये की गिरावट के साथ 757.15 पर बंद हुआ है। इनके अलावा हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 54 रुपये की गिरावट के साथ 2,570.50, एशियन पेंट्स का शेयर करीब 66 रुपये की गिरावट के साथ 3,277.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें : दिवाली से पहले महंगाई का झटका, CNG और PNG की कीमत 3 रुपए बढ़ी

ये भी पढ़ें : Repo Rate में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, महंगे होंगे लोन

ये भी पढ़ें : इन 2 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, सेबी को जमा करवाए दस्तावेज

ये भी पढ़ें : लगातार नौंवें सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, अब कितना रह गया

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

US Elections 2024: चीन कर रहा आगामी अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने का प्रयास, बीजिंग में एंटनी ब्लिंकन का दावा -India News
US TikTok Ban: टिकटॉक के जनरल काउंसल छोड़ेंगे पद, अमेरिकी कानून से लड़ने पर करेंगे ध्यान केंद्रित -India News
Shahnawaz Hussain: पिछड़े वर्ग में मुस्लिमों को जानबूझकर शामिल किया गया, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का दावा -India News
Jairam Ramesh: ‘कांग्रेस वीवीपैट के अधिक से अधिक उपयोग पर अभियान जारी रखेगी’, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी -India News
Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन राशियों के लिए आज का दिन लाभकारी, मिलेगी बड़ी खुशखबरी- Indianews
Lok Sabha Election: राजस्थान में दूसरे चरण में 64.6% मतदान दर्ज, बाड़मेर में सबसे अधिक 74.25% वोटिंग- Indianews
PM Modi Road Show: बरेली में पीएम मोदी ने किया रोड शो, सीएम योगी भी रहे मौजूद -India News
ADVERTISEMENT