होम / इंडोनेशिया में मैच के दौरान बड़ी हिंसा, 129 से ज्यादा लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

इंडोनेशिया में मैच के दौरान बड़ी हिंसा, 129 से ज्यादा लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

Vir Singh • LAST UPDATED : October 2, 2022, 9:58 am IST

इंडिया न्यूज, जकार्ता, (Violence In Indonesia): इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान बड़ी हिंसा हो गई। अब तक की रिपोर्टों के अनुसार हिंसा में 129 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मलंग रीजेंसी स्वास्थ्य कार्यालय के प्रमुख वियान्टो विजोयो के मुताबिक घायलों की संख्या का अब तक सही पता नहीं चल पाया है और अधिकारी जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। एसोसिएटेड प्रेस का भी कहना है कि मृतकों में दो पुलिस अधिकारियों सहित 129 लोग शामिल हैं।

समाचार एजेंसी एएफपी ने इंडोनेशिया की पुलिस के हवाले से यह जानकारी उपलब्ध करवाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशियाई लीग फुटबॉल मैच समाप्त होने के बाद हिंसा हुई। मैच पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी में जावानीस क्लब अरेमा और पसेर्बाया सुरबाया के बीच हुआ। इसमें अरेमा 3-2 से हार गया। वियान्टो विजोयो के मुताबिक इसके बाद दोनों टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए।

ज्यादा भीड़ के कारण भगदड़ मचने व दम घुटने से हुई मौत

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मैच के बाद किसी बात को लेकर भगदड़ मच गई और फिर अराजकता फैल गई। इस बीच ज्यादा भीड़ होने के कारण दम घुटने से ज्यादातर लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इलाके के अलग-अलग अस्पतालों में सभी को भर्ती करवाया गया है।

हार के बाद मैदान में घुसे अरेमा प्रशंसक

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक लड़ाई उस समय शुरू हुई जब अपनी टीम के हारने के बाद हजारों की संख्या अरेमा प्रशंसक मैदान में घुस गए। उनके मैदान में उतरने के बीच पसेबार्या के खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ दिया, पर कई अरेमा खिलाड़ी इस बीच हमले का शिकार हो गए।

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश के कानपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्राली तालाब में पलटी, 25 की मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

 

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT