होम / ICC Revised Rankings: टेस्ट रैंकिंग में एक ही दिन में पहले से दूसरे स्थान पर खिसका भारत, आज दोपहर ही नंबर एक पर आया था भारत 

ICC Revised Rankings: टेस्ट रैंकिंग में एक ही दिन में पहले से दूसरे स्थान पर खिसका भारत, आज दोपहर ही नंबर एक पर आया था भारत 

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : February 15, 2023, 11:18 pm IST

स्पोर्ट्स डेस्क/नई दिल्ली (ICC Revised Rankings: India slipped to second place in the ranking): भारत की नागपुर में ऑस्ट्रेलिया पर एकतरफा जीत के बाद आज दोपहर में आईसीसी ने भारत को टेस्ट रैंकिंग की टीम में नंबर 1 पर रखा था, लेकिन महज 6 घंटे के बाद ही भारत ने अपना यह स्थान गंवा दिया और नंबर दो पर आ गई। नई रैंकिंग के हिसाब से एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 के स्थान पर आ गया है।

  • भारत ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 11 अंक पीछे
  • अश्विन और जडेजा के रैंकिंग में सुधार
  • रोहित ने भी सुधारी अपनी रैंकिंग

भारत ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 11 अंक पीछे

भारत को 115 अंकों के साथ नंबर 1 स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया को 111 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रखा गया था। हालाँकि, संशोधित टेस्ट रैंकिंग में, ऑस्ट्रेलिया ने 29 मैचों में 126 रेटिंग अंकों के साथ पहली रैंक वापास से हासिल कर ली और भारत के 115 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चली गई।

अश्विन और जडेजा के रैंकिंग में सुधार

अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान के करीब पहुंच गए जबकि जडेजा रैंकिंग में ऊपर चले गए। दोनों स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संयुक्त रूप से 15 विकेट लेकर बल्लेबाजों को खामोश रखा। अश्विन ने मैच में पहली पारी में  3/42 और दूसरी पारी में 5/37 लिया। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, लेकिन अश्विन उनसे सिर्फ 21 रेटिंग अंक पीछे हैं।

रोहित ने भी सुधारी अपनी रैंकिंग

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वेस्टइंडीज के उभरते हुए स्पिनर गुडाकेश मोती ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 19 विकेट लिए और केवल तीन टेस्ट के बाद 77 स्थान की छलांग लगाकर 46वें स्थान पर पहुंच गए। भारत के कप्तान रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। रोहित अब रैंकिंग में 8वें स्थान पर आ गए हैं।

ये भी पढ़ें :- Player of the Month: आईसीसी ने शुभमन गिल को बनाया प्लेयर ऑफ द मंथ, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था शतक

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT