होम / बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 188 अंक टूटकर 56409 पर बंद

बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 188 अंक टूटकर 56409 पर बंद

Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : September 29, 2022, 4:29 pm IST

इंडिया न्यूज, Share Market Closing 29 September : हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। बाजार की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हुई थी लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक न टिक सकी और अंत में शेयर बाजार गिरावट में बंद हुआ है। बिकवाली के चलते दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 188.32 अंकों की गिरावट के साथ 56,409.96 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 40.50 अंक टूटकर 16,818.10 अंकों पर बंद हुआ है।

आज सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी शेयरों में देखने को मिली है। वहीं बैंक, आॅटो, और फाइनेंशियल शेयरों में भी दबाव रहा। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी टूटकर बंद हुआ। इसके उल्ट फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स बढ़त में बंद हुए हैं।

228 शेयरों में लगा अपर सर्किट

बीएसई में आज कुल 3,562 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई। इसमें से करीब 1,899 शेयर तेजी के साथ और 1,527 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि 136 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। आज 228 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 208 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। वहीं 110 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 70 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 81.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

ये रहे निफ्टी के टॉप गेनर

ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 126.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हिन्डाल्को का शेयर 10 रुपये की तेजी के साथ 371.20 रुपये, अपोलो हास्पिटल का शेयर 123 रुपये ऊपर 4,391.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इनके अलावा एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 528.00 रुपये और आईटीसी का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 333.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Share market

ये रहे निफ्टी के टॉप लूजर

सबसे ज्यादा गिरावट एशियन पेंट्स के शेयर में आई है। यह करीब 186 रुपये की गिरावट के साथ 3,384.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 23 रुपये की गिरावट के साथ 1,007.10 रुपये, हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 55 रुपये की गिरावट के साथ 2,536.30 रुपये, बजाज आटो का शेयर करीब 69 रुपये की गिरावट के साथ 3,476.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

क्या है ग्लोबल संकेत

आज ग्लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं। अधिकतर एशियाई बाजारों में बढ़त है। इसके पहले बीते दिन अमेरिकी बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुए थे। वहीं बैंक आफ इंग्लैंड ने कहा कि वह अपने वित्तीय बाजारों को स्थिर करने के लिए बॉन्ड खरीदेगा। ब्रेंट क्रूड में तेजी आई है।

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आयल 89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। अमेरिकी क्रूड भी 82 डॉलर प्रति बैरल पर है जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.763 फीसदी पर है। FIIs ने बुधवार को कैश में 2772 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने 2544 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

ये भी पढ़ें : शेयर बाजार गिरने की मुख्य वजह आई सामने, एफपीआई ने अपनाया सुस्त रवैया

ये भी पढ़ें : ADB ने घटाया भारत में जीडीपी ग्रोथ अनुमान, 7.2 की बजाय अब 7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

लेटेस्ट खबरें

Mannara Chopra ने बिग बॉस के फेवरेट शख्स के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, फोटो शेयर कर जाहिर की खुशी
Photo of The Year Award: महिला के शव के साथ परेड करते हमास आतंकियों की तस्वीर ने जीता पुरस्कार, सोशल मीडिया पर हंगामा
Rameshwaram Cafe Blast: NIA ने जारी की रामेश्वरम ब्लास्ट आरोपियों की नई तस्वीरें, 10 लाख रुपये इनाम का किया ऐलान
Cholesterol: भारत के युवाओं में क्यों तेज़ी से बढ़ रहा काॅलेस्ट्राॅल? जानें वजह
एक्ट्रेस Shubha Khote के पति दिनेश बलसावर का हुआ निधन, 60 साल की उम्र में ली अतिंम सांस
Surya Grahan 2024: साल के पहले सूर्य ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना बिगडेंगे सारे काम
Satyendar Jain: AAP के लिए बढ़ी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने दी सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी
ADVERTISEMENT