होम / हफ्ते में सोने का दाम गिरकर आया 51 हजार के नीचे, जानिए चांदी कितनी सस्ती हुई

हफ्ते में सोने का दाम गिरकर आया 51 हजार के नीचे, जानिए चांदी कितनी सस्ती हुई

Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : June 26, 2022, 9:26 am IST

इंडिया न्यूज, Delhi News (Gold Silver Weekly Prices):
बीते सप्ताह सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते सोने की कीमत में 233 रुपए की गिरावट आई है। 20 जून को सोना 51,064 रुपए पर था, जो अब 50,829 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। सप्ताह के दौरान गोल्ड का रेट एक दिन 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर पाया था।

हालांकि इस गिरावट के बाद भी सोने का भाव अपने आलटाइम हाई से करीब 5,300 रुपए नीचे चल रहा है। दरअसल अगस्त 2020 में सोने ने अपना आलटाइम हाई सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम का स्तर टच किया था। इसके बाद सोने के दामों में गिरावट आ गई और सोना 42 हजार तक भी गया।

वहीं चांदी की कीमत में बीते सप्ताह 1,700 रुपए रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। हफ्ते की शुरूआत यानि 20 जून को एक किलो चांदी की कीमत 61,067 रुपए पर थी जो अब 25 जून को 59,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस हिसाब से एक हफ्ते में चांदी की कीमत 1,717 रुपए प्रति किलो कम हुई है। चांदी अपने अधिकतम स्तर से करीब 20,630 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही है। अबतक का चांदी का हाई 79,980 रुपए प्रति किलो है।

Gold and Silver rate

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट वाले सोने का दाम 24 जून को अधिकतम 50,829 रुपये रहा जबकि 22 कैरेट वाले सोने का भाव 50,625 रुपये रहा। बीते सप्ताह की बात करें तो गोल्ड का रेट 51,657 रुपये से लेकर 51,185 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहा। बता दें कि सोने की उक्त कीमतों पर टैक्स नहीं लगाया गया है। सोने पर अलग से जीएसटी शुल्क देना पड़ता है।

घर बैठे पता करें सोने चांदी के लेटस्ट दाम

गौरतलब है कि सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। कइखअ सरकारी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। ये भी जानना जरूरी है कि 22 कैरेट और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के लिए सोने का रिटेल दाम आप आपने मोबाइल पर जान सकते हैं। यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग

ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।

ये भी पढ़ें : परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ

ये भी पढ़े : आरबीआई रुपये की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध, उतार चढ़ाव ज्यादा समय तक नहीं रहेगा : आरबीआई डिप्टी गवर्नर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

 

ये भी पढ़े : आरबीआई ने इंडियन ओवरसीज बैंक पर लगाया 57.5 लाख का जुर्माना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Ileana D’Cruz ने अपने काम को लेकर किया खुलासा, इंडस्ट्री में हक मिलने पर कही ये बात -Indianews
Khalistan Slogans: ट्रूडो की मौजूदगी में लगे खालिस्तान समर्थक नारे, भारत ने किया कनाडाई राजनयिक को तलब
Priyanka Chopra ने फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, हेड्स ऑफ स्टेट के सेट से नई सेल्फी की शेयर -Indianews
KKR vs DC Toss Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IPL 2024, KKR vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा, अभिषेक पोरेल 18 रन बनाकर आउट
Taapsee Pannu का खुलासा, शादी के आउटफिट्स किसी डिजाइनर ने नहीं, बल्कि कॉलेज के दोस्त ने किए थे तैयार -Indianews
अशोक चोपड़ा के निधन को अब तक भूला नहीं पाई हैं Priyanka Chopra, पिता को खोने का दर्द किया बयां -Indianews
ADVERTISEMENT