होम / मलयालम अभिनेत्री निमिषा गिरफ्तार, धार्मिक कार्यक्रम में चप्पल पहनने का आरोप

मलयालम अभिनेत्री निमिषा गिरफ्तार, धार्मिक कार्यक्रम में चप्पल पहनने का आरोप

Vir Singh • LAST UPDATED : September 12, 2021, 8:27 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

KERALA : मलयालम टीवी धारावाहिक की अभिनेत्री निमिषा (Nimisha) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर एक धार्मिक कार्यक्रम में चप्पल पहनने का आरोप था जिसको लेकर जांच चल रही थी। गिरफ्तार किए जाने के बाद अभिनेत्री और कथित तौर पर तस्वीरें खींचने में उनकी मदद वाले उनके दोस्त का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि निमिषा को थाने में जमानत देकर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने कहा, पहले हमने मामला दर्ज किया था और रविवार को हमने उन्हें थाने बुलाकर गिरफ्तार किया। बयान दर्ज करने के बाद थाने में जमानत देकर रिहा कर दिया। निमिषा ने इससे पहले बुधवार को फोन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अज्ञात लोगों द्वारा गाली-गलौज और धमकी देने की शिकायत की थी। अभिनेत्री पर आरोप है कि उन्होंने एक धार्मिक कार्यक्रम में चप्पल पहनकर नौका पर सवार होने और मंदिर के रीति रिवाजों का उल्लंघन किया है। हालांकि, इस मामले में हंगामा मचने के बाद अभिनेत्री की तरफ से सफाई भी दी गई थी। अभिनेत्री ने कहा था कि जब मुझे पता चला कि मैंने जो किया वह रीति रिवाजों तथा परंपराओं के विरुद्ध है, तो मैंने उसी समय सोशल मीडिया पर साझा की गई कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरों को तुरंत हटा लिया। निमिषा ने यह भी कहा था कि मुझे नहीं पता था कि पल्लीयोदम (रस्मी सर्प नौका) पर पैर रखना गलत है और यह केवल मंदिर परंपराओं के लिए है। लेकिन तब से मुझे अज्ञात लोगों से धमकियां मिल रही हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी का बड़ा दावा, विरासत कर कानून खत्म करने के लिए राजीव गांधी को ठहराया जिम्मेदार
Shruti Haasan और उनके बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका का हुआ ब्रेकअप! सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर डिलीट की तस्वीरें -Indianews
Tripura: प्रद्योत किशोर ने कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार, कहा-सब्र का टूटा बांध-Indianews
Summer Diet: गर्मियों में अपनी डाइट में ये करें शामिल, इनके सेवन से बचें -Indianews
IPL 2024: DC vs GT मैच में ऐसी हरकत कर रहे थे ऋषभ पंत, अक्षर पटेल ने किया बड़ा खुलासा
Amitabh Bachchan को भारी भीड़ से बचाते नजर आए Abhishek Bachchan, प्रोटेक्टिव बेटे की कार में बैठाने में की मदद -Indianews
Lok Sabha Election: घोषणापत्र में एनसीपी-एससीपी ने इन मुद्दों पर खेला दाव, अग्निपथ को को लेकर किया ये बड़ा दावा
ADVERTISEMENT