होम / मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'राम-बाम' बोलकर बीजेपी को लेफ्ट से जोड़ा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'राम-बाम' बोलकर बीजेपी को लेफ्ट से जोड़ा

Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : January 2, 2023, 6:14 pm IST

TMC NEWS : टीएमसी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में एक नए अभियान ‘दीदिर सुरक्षा कवच’ की शुरुआत की। इस अभियान के दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी को लेकर कहा की अब ‘राम-बाम’ यह बोलकर ममता बोलना चाहती थी की, बीजेपी और लेफ्ट को एक हो गए हैं।

ममता ने कहा की बीजेपी पार्टी की विचारधारा लोगो में फर्क करती हैं और अकेलापन महसूस कराती है। ममता ने कहा कि मैं देश में एकता चाहती हूँ।

साथ ही ममता ने कहा की टीएमसी सरकार के खिलाफ बीजेपी और लेफ्ट पूरे भारत में अफवाह फैला रहे है। पार्टी कार्यकर्ताओ से कहा की आप लोग सभी जरुरत मंद लोगो की बात प्यार से सुने और उनकी मदद करे।

पश्चिम बंगाल में ‘दीदिर सुरक्षा कवच’ अभियान की शुरुआत हुई

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी की मौजूदगी में ममता बनर्जी ने ‘दीदिर सुरक्षा कवच’ अभियान की शुरुआत की।

TMC की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे पार्टी के लगभग 4 लाख कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के दस करोड़ जनता तक जायेगे। सभी कार्यकर्त्ता जनता की बातो को ध्यान से सुनेगे और सबकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा की टीएमसी पार्टी जनता की सेवा के लिए बनी है।

उन्होंने कहा कि, अगर किसी को कोई समस्या है, तो हमें मिल कर इसे हल करना होगा। ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की विचारधारा के बारे में बताते हुए जनता को समझने की कोशिश की और लोगो की मदद करने के लिए वादा किया।

TMC की विचारधारा सबके लिए साफ है

ममता ने कहा कि हमारी विचारधारा बहुत साफ है। मैं देश में शांति चाहती हूँ। हमारे पार्टी की विचार धारा सभी लोगो के लिए बराबर है। सबकी मदद करना हमारे पार्टी का पहला लछ्य है।

उन्होंने कहा हम अखंड भारत के साथ ही विविधता में एकता चाहते हैं। इस कार्यक्रम में अभिषेक बनर्जी ने जनता को सम्बोधित करते हुई कहा कि TMC पार्टी 11 जनवरी को ‘दीदिर सुरक्षा कवच अभियान शुरू करेगी। यह अभियान 2 महीने तक चलेगी।

हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता राज्य के सभी जनता तक पहुंचेंगे और सभी को सरकार की योजना के बारे में बताएंगे। अगर किसी को कोई मदद की जरुरत होगी तो उसकी मदद करेंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

iQOO Z9 5G गेमिंग फोन की कीमत में बड़ी राहत, 970 रुपये EMI पर लाएं घर-Indianews
Pakistan: जब फैन्स फूट-फूट कर रो पड़े, न्यूजीलैंड की ‘बी’ टीम से पाकिस्तान की शर्मिंदा करने वाली हार – Indianews
Morning Healthy Habit: सुबह की ये 5 आदतें कई खतरनाक बीमारियों से दे सकती है छुटकारा, जानिए पूरी जानकारी- Indianews
Taiwan Earthquake: फिर डोली ताइवान की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता का आया भूकंप -India News
Swapna Shastra: सपने में खुद की शादी को देखना है इस बात देता है संकेत, जानें शादी से जुड़े सपनों का मतलब- Indianews
Pakistan: पाकिस्तान की ISI का ये हो सकते हैं नए चीफ, देखें कौन है संभावित उम्मीदवार?- Indianews
Maryam Nawaz: पुलिस की वर्दी पहनने पर बड़ी मुसीबत में पंजाब की सीएम मरियम नवाज़, कोर्ट में दायर की गई याचिका -India News
ADVERTISEMENT