होम / देहरादून, नैनीताल में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

देहरादून, नैनीताल में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 4, 2021, 10:10 am IST

इंडिया न्यूज, उत्तराखंड:
उत्तराखंड में मानसून का बरसना लगातार जारी है। शनिवार को भी राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञानियों ने देहरादून व नैनीताल जिलों में अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून में शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मूसलाधार बारिश हुई। जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ। भारी बारिश के चलते जो जहां था वह वहीं रुक गया। उधर डाट काली की नई टनल के पास मलबा गिरने दो लोग घायल हो गए यह दोनो यूपी के रहने वाले बताए गए हैं। वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा यूपी क्षेत्र में हुआ है। राहत की बात यह है कि मलबा गिरने के बाद भी चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात सुचारू है। उधर जानकारी के अनुसार बारिश के चलते नैनीताल की ठंडी सड़क पर अभी भी रुक-रुक कर भूस्खलन हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने और तेज बौछारों के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन के साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT