होम / मां नैना देवी मंदिर पहुंचे सीएम धामी

मां नैना देवी मंदिर पहुंचे सीएम धामी

India News Editor • LAST UPDATED : September 9, 2021, 9:04 am IST
इंडिया न्यूज, नैनीताल :
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मां नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गुरुवार सुबह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मांता के दरबार में हाजरी लगाई। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मां का आर्शीवाद लिया और सड़क मार्ग से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए। हालांकि सीएम ने हेलीकॉप्टर से हल्दानी के लिए उड़ान भरनी थी परंतु मौसम खराब होने के चलते और घना कोहरा होने के कारण वह हवाई यात्रा नहीं कर सके। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा की राज्य में भू-कानून को लेकर जल्द ही कानून का गठन किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने समिति गठित की है समिति की रिपोर्ट आते ही फैसला ले लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि पिछला कुछ समय प्रदेश की आर्थिकता के लिए अच्छा नहीं गया है। कोरोना संक्रमण के चलते लगभग सभी गतिविधियां ठप रहीं। लॉकडाउन होने के कारण बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक भी कम संख्या में पहुंचे। अब जबकि हालात सामान्य हो रहे हैं तो सरकार उसकी भरपाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। चार धाम यात्रा को लेकर कोर्ट में याचिका के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में हर
पहलू पर विचार किया जा रहा है।

भूस्खलन की घटनाओं पर सरकार चिंतित

राज्य में बारिश के चलते लगातार हो रही भूस्खलन की घटनाओं पर चिंता जताते हुए सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इस तरह की घटनाएं कम से कम हों। सरकार का प्रयास है कि घातक सिद्ध हो रहे मार्गों पर किसी तरह से ऐसी घटनाएं रोकी जाएं। इसके लिए सरकार विशेषज्ञों से राय ले रही है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT