होम / किसानों को कम ब्याज पर मिलेगा ऋण

किसानों को कम ब्याज पर मिलेगा ऋण

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 4, 2021, 8:10 am IST

यूपी सरकार किसानों के लिए लाएगी 722.85 करोड़ की योजना
इंडिया न्यूज, उत्तर प्रदेश:
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी जीविका में परिवर्तन लाने के लिए यूपी सरकार ने तैयारी कर ली है। सरकार जल्द ही किसानों के लिए 722.85 करोड़ की आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना लाने जा रही है। जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा सके। यह धनराशि अगले पांच वर्ष में किसानों को समूह में खेती कर आय बढ़ाने के लिए खेत से बाजार तक हर स्तर पर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराने पर खर्च होगी। ज्ञात रहे कि पिछले काफी समय से किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करता आ रहा है। अब प्रदेश सरकार ने इस तरफ सकारात्मक पहल की है। योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था का प्रस्ताव है। इस योजना के अंतर्गत 5 वर्ष में 2725 कृषक उत्पादक संगठनों का गठन कर 27.25 लाख शेयर होल्डर किसानों को सीधे लाभांवित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह योजना किसानों के लिए केंद्र सरकार की कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) को आधार बनाते हुए तैयार की है। इसके तहत किसी भी योजना के लिए नाबार्ड ऋण उपलब्ध कराता है। इसमें प्रदेश सरकार कृषि सहकारी समितियों को 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान देने की तैयारी कर रही है। 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान केंद्र देता है। इस तरह इन संस्थाओं को 3 प्रतिशत से भी कम ब्याज दर पर ऋण मिल सकेगा। इससे किसान कम ब्याज पर रुपए लेकर अपनी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करते हुए अपना जीवन स्तर ऊंचा उठा सकेंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT