होम / अस्पताल में विवाद, पुलिस ने संभाली स्थिति

अस्पताल में विवाद, पुलिस ने संभाली स्थिति

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 6, 2021, 11:17 am IST

छात्रों और कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट
इंडिया न्यूज, वाराणसी:
हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदर लाल अस्पताल में स्थिति उस समय तनावपूर्ण बन गई जब छात्रों और वहां के कर्मचारियों में विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक जा पहुंची। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। इस दौरान अस्पताल के गेट को ताला लगाकर छात्रों को वहां से निकाला गया। अस्पताल की गैस्ट्रोलॉजी  डिपार्टमेंट की ओपीडी में घटी इस घटना के बाद सभी तरफ अफरातफरी मच गई। उधर कर्मचारियों ने बीएचयू मेन गेट बंद (सिंह द्वार) कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इधर, छात्रों ने भी प्रॉक्टर आॅफिस के सामने धरना दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में सोमवार को आउटसोर्सिंग पर रखे कर्मचारियों और छात्रों के बीच मारपीट से एक बार फिर माहौल बिगड़ गया। गेस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट की ओपीडी में मरीज दिखाने को लेकर हुई घटना के बाद जहां अस्पताल कर्मचारियों ने बीएचयू मुख्य द्वार को बंद कर दिया है वहीं घटना के विरोध में छात्र चीफ  प्रॉक्टर आफिस बैठ गए हैं। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT