होम / सीएम योगी ने गोरखपुर में कब्बडी प्रतियोगिता के खिलाडियों का बढ़ाया उत्साह, बोले- मैदान पर खेल भावना जरूरी है

सीएम योगी ने गोरखपुर में कब्बडी प्रतियोगिता के खिलाडियों का बढ़ाया उत्साह, बोले- मैदान पर खेल भावना जरूरी है

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : December 4, 2022, 5:19 pm IST

(इंडिया न्यूज़, CM Yogi increased the enthusiasm of the players of the Kabaddi competition): गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में आयोजित ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम 13 अंकों से हार गई। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। उन्होंने इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया।

इसी बीच इस कार्यक्रम में उन्होंने सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की टीम प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है लेकिन इस हार से उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है। उन्हें अपने खेल को और बेहतर बनाना चाहिए। किसी भी टीम का उसका मजबूत हथियार उसकी ताकत खेल भावना है। इसके बल पर आप हर मैच जीत सकते हैं।

सके अलावा सीएम योगी ने कहा- यूपी सरकार खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही।
कब्बडी प्रतियोगिता में विजेता टीम को उन्होंने ढेर सारी बधाई दी। इसी कि साथ योगी आदित्यनाथ ने कहा छात्रावासों में अच्छी सुविधाएं दे रही है सरकार और खाने के पैसे को बढ़ाया गया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT