Morbi Bridge Accident: 1200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दायर, ओरेवा ग्रुप के मालिक का नाम भी शामिल

अहमदाबाद।(Morbi Bridge Accident,1200 page charge sheet filed) गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर पुलिस ने अब चार्जशीट दायर कर ली है। पिछले साल मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज ढहने के चलते 130 से ज्यादा लोगों की मौत के सिलसिले में यह चार्जशीट दायर की गई है। इस 1262 पन्नों की चार्जशीट में बताया गया है कि इस हादसे में 134 लोगों की जान गई थी। वहीं, चार्जशीट में आरोपी के तौर पर ओरेवा ग्रुप के मालिक जयसुख पटेल का नाम शामिल किया गया है।

मोरबी हादसा था क्या?

बता दें पिछले वर्ष गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में बना 140 साल पुराना केबल ब्रिज अचानक टूट कर नदी में गिर गया था। इस हादसे में बताया जा रहा है कि 135 लोगों की मौत हो गई थी। देश की राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने दुख जताया था। ये हादसा शाम 6.30 बजे हुआ था।

 

इस पर आगे खबर अपडेट की जा रही है………………

SHARE
Latest news
Related news