होम / ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश के आसार

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश के आसार

Vir Singh • LAST UPDATED : August 9, 2022, 10:53 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आज मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के कारण देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी सामने आई है। ओडिशा व बंगाल के विभिन्न जिलों के लिए रेड व आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पंजाब व हरियाणा में एक या दो जगह हल्की बारिश के आसार

आईएमडी की भविष्यवाणी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज छिटपुट बादल रह सकते हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं दिन में हवा की गति र 16 किमी प्रति घंटे रह सकती है। पंजाब व हरियाणा में एक या दो जगह हल्की बारिश के आसार हैं। यूपी, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, राजस्थान और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक व लक्षद्वीप में भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।

हिमाचल में इन जिलों में कल के लिए आंधी व बारिश का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में बारिश के अब भी 45 से ज्यादा सड़कों पर यातायात की बहाली नहीं हो सकी है। आज राज्य में ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहने का अनुमान है। कुछ जगह बारिश हो सकती है। वहीं कल बिलासपुर, हमीरपुर, लाहौल-स्पीति व ऊना को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश व आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में मानसून की बारिश में कमी, 11 से आसार

यूपी में मानसून की बारिश में कुछ कमी दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार 72 घंटों तक प्रदेश भर में तापमान में वृद्धि होगी। 11 अगस्त से राज्य दक्षिणी हिस्सों में ट्रफ लाइन की वजह से एक बार फिर से झमाझम बारिश की संभावना बन रही है। स्काईमेट वेदर के के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के अलावा झारखंड, सिक्किम, बंगाल के कुछ हिस्सों, केरल, सौराष्ट्र उत्तरी आंतरिक कर्नाटक व कच्छ में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

ओडिशा व बंगाल में इन दिनों रेड अलर्ट

बंगाल की खाड़ी के आसपास 44-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है। इसे देखते हुए गुरुवार सुबह तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। आज ओडिशा के बरगढ़, देवगढ़ व संबलपुर के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इसी के साथ आज कल दक्षिण बंगाल के जिलों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है। दक्षिण 24 परगना व पूर्व मेदिनीपुर के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी के आसार हैं।

ये भी पढ़े :  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर पर एफबीआई ने की रेड

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

North Korea: ‘उत्तर कोरिया बनाएगा भारी सैन्य शक्ति’, किम जोंग उन की बहन का बड़ा खुलासा – India News
SC ने चित्रदुर्ग मुरुगा मठ के महंत की जमानत याचिका की खारिज, नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न का है आरोप- Indianews
Israel India Relations: ‘भारत का राजदूत और दूतावास साल 1992 तक इजरायल में क्यों नहीं था’, एस जयशंकर ने पूछा सवाल – India News
Lok Sabha elections: उंगली पर लगी स्याही दिखाइए मुफ्त जलेबी-पोहा पाईए, इंदौर में वोटरों के लिए खास पेशकश- Indianews
Haryana: घर के नींव की चल रही थी खुदाई, तभी मिलीं 300 साल पुरानी विष्णु और लक्ष्मी की मूर्तियां- Indianews
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष बोले, ‘पीएम मोदी मुझे दें मिलने का समय, उन्हें समझाऊंगा कांग्रेस का घोषणापत्र’ – India News
Vastu Shastra: घर में लकड़ी का मंदिर है, तो वास्तु शास्त्र के इन नियमों का रखना चाहिए ध्यान- Indianews
ADVERTISEMENT