होम / स्पाइस जेट की फ्लाइट की छत से टपकता रहा पानी, ऊपर से लाइट खराब, हार्ड लैंडिंग से सहमे यात्री

स्पाइस जेट की फ्लाइट की छत से टपकता रहा पानी, ऊपर से लाइट खराब, हार्ड लैंडिंग से सहमे यात्री

Naresh Kumar • LAST UPDATED : August 11, 2022, 5:37 pm IST

इंडिया न्यूज, Jabalpur News। Spice Jet Flight : पिछले कुछ दिनों से स्पाइस जेट कंपनी के विमानों में कुछ न कुछ तकनीकी खामियां सामने आ रही हैं। जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला आज भी सामने आया है। जानकारी अनुसार बुधवार को एक बार फिर स्पाइस जेट की मुंबई-जबलपुर फ्लाइट में तकनीकी समस्या के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान विमान की छत से हीं पानी टपकने लगा। पानी सीट में बैठे यात्रियों पर गिर रहा था।

इस दौरान यात्रियों ने बताया कि जब उन्होंने पानी टपकने की शिकायत एयर होस्टेस से की और कैप्टन को बुलाने के लिए कहा तो उसने कैप्टन को बुलाने से बिल्कुल मना कर दिया। एयर होस्टेस ने यात्रियों को टिशू पेपर ये कहते हुए थमा दिया कि इससे पानी पोंछ लें। स्पाइट जेट की इस सेवा से यात्री काफी नाराज हैं। यात्रियों का कहना है कि इसकी शिकायत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से भी की जाएगी।

उड़ान के साथ ही तेजी से टपकने लगा पानी

वहीं जबलपुर आ रहे शहर के एक व्यवसायी ने बताया कि स्पाइस जेट की फ्लाइट से वे और उनके भाई सीट नंबर 17-18 बी में बैठे थे। मुंबई में जब फ्लाइट खड़ी थी तब से पानी टपक रहा था। बुधवार की शाम करीब 5:55 बजे फ्लाइट जब जबलपुर के लिए उड़ान भरी तो सीट के ऊपर पानी तेजी से टपकने लगा। सीट नंबर 17 से लेकर 20 तक बैठे सभी यात्री परेशान होने लगे।

एयर होस्टेस के व्यवहार से निराश दिखे यात्री

वहीं जब उन्होंने एयर होस्टेस को बुलाने के लिए बेल बजाई तो वो भी बंद थी। किसी तरह एयर होस्टेस को बुलाकर जब इस बात की शिकायत की तो एयर होस्टेस ने उनका सीट बदल कर 19-20 नंबर कर दी। वे जब अपनी बदली हुई सीट पर पहुंचे तो वहां भी पानी टपक रहा था। इस संबंध में जब कैप्टन को बुलाने कहा तो एयर होस्टेस ने मना करते हुए पानी पोंछने के लिए टिशू पेपर दे दिया।

लाइट में भी तकनीकी खराबी

इसके अलावा यात्रियों का कहना है कि लगातार पानी टपकने से सीट के ऊपर की वेल तो बंद हो गई थी साथ हीं लाइट में भी तकनीकी खराबी आ गई थी। यदि स्पाइस जेट ऐसे ही लापरवाही बरतता रहा तो किसी दिन गंभीर हादसा हो सकता है।

हार्ड लैंडिंग से लगा झटका

यात्रियों के अनुसार सफर के दौरान बहुत से यात्री विमान से टपकते पानी से परेशान रहे। शाम करीब 7:30 बजे फ्लाइट जबलपुर पहुंची तो उसकी ऐसी हार्ड लैंडिंग की गई कि यात्री झटका खा गए। ऐसा लगा कि फ्लाइट को जमीन पर पटक दिया गया हो। इसके पहले 5 मिनट तक फ्लाइट हवा में ही चक्कर लगाती रही।

ये भी पढ़े :  पंजाब, हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में छाए बादल, कई राज्यों में जोरदार बारिश

ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में सैन्य शिविर पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

लेटेस्ट खबरें

Bengal Elections: ममता ने उतारा इस एक्ट्रेस को चुनाव में, जारी की उममीदवारों की लिस्ट
जल्द ही सगाई करेंगे Aditya Roy Kapur और Ananya Panday! एक्ट्रेस करने वालीं हैं धमाकेदार घोषणा
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत कोई साजिश या कुकर्मों का अंजाम, जानें जनता की राय
Moscow Attack: इस्लामिक स्टेट ग्रुप का बड़ा बयान, कहा- मॉस्को हमले में 4 लड़ाके गिरफ्तार
Mannara Chopra ने बिग बॉस के फेवरेट शख्स के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, फोटो शेयर कर जाहिर की खुशी
Photo of The Year Award: महिला के शव के साथ परेड करते हमास आतंकियों की तस्वीर ने जीता पुरस्कार, सोशल मीडिया पर हंगामा
Rameshwaram Cafe Blast: NIA ने जारी की रामेश्वरम ब्लास्ट आरोपियों की नई तस्वीरें, 10 लाख रुपये इनाम का किया ऐलान
ADVERTISEMENT