होम / कार्यक्रम के दौरान कैलाश खेर पर बोतल से हमला

कार्यक्रम के दौरान कैलाश खेर पर बोतल से हमला

Roshan Kumar • LAST UPDATED : January 30, 2023, 3:42 pm IST

हम्पी (Singer kailash kher attacked during fest in hampi) : हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध गायक और कई अवार्ड से सम्मानित गायक कैलाश खेर पर हमला हुआ है। एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान यह हमला हुआ। हमलावर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार 29 जनवरी को कैलाश खेर म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए कर्नाटक के हम्पी में थे। कार्यक्रम के दौरान भीड़ में से कैलाश खेर को बोतल फेंकी गई। इस हमले में कैलाश खेर को कोई चोट आई है या नही इसकी कोई जानकारी नहीं है।

हमले का वीडियो

हम्पी उत्सव में हुए थे शामिल

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के अनुसार गायक कैलाश खेर कर्नाटक में हम्पी उत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान कैलाश खेर लोगों से अच्छा रिस्पांस नही मिला। दर्शकों की भीड़ से 2 लोग एक कन्नड़ गाने की डिमांड करने लगे, इसको लेकर यह सारा बवाल हुआ। कैलाश खेर ने गाना नही गया इसके बाद वह दोनों शख्स बेकाबू हो गए और उन्होंने बोलत को कैलाश खेर के ऊपर फेंका दिया। बोतल फेंकने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और हमलावर को तुरंत गिरफ्तार किया।

कर्नाटक में जारी हम्पी फेस्ट

27 जनवरी से लेकर तीन फरवरी तक चलने वाले हम्पी उत्सव के दौरान सिनेमा जगत के कई कलाकार इसका हिंसा बनने वाले है। 29 जनवरी को कैलाश खेर इसमें शामिल होंगे, इसकी जानकारी खुद कैलाश खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी थी। इस तरह से इतने बड़े कलाकार पर हमला होना सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़ा करता है।

लेटेस्ट खबरें