होम / Moscow Goa flight bomb: मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम की खबर अफवाह, गुजरात में इमरजेंसी लैंडिंग

Moscow Goa flight bomb: मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम की खबर अफवाह, गुजरात में इमरजेंसी लैंडिंग

Priyambada Yadav • LAST UPDATED : January 10, 2023, 10:31 am IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Moscow Goa flight bomb): मॉस्को से गोवा जा रही अज़ूर एयर की इंटरनेशनल फ्लाइट में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद उसे आपात स्थिति में गुजरात के जामनगर में सोमवार की रात उतारा गया. क्योंकि गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल को एक ईमेल मिला था जिसमें कहा गया था कि इस फ्लाइट में बम है.

इसी बीच, गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विमान मॉस्को से उड़ान भरने के बाद डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, लेकिन बम की आशंका के चलते इसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गया.पुलिस उपाधीक्षक सलीम शेख ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मॉस्को से रवाना हुए विमान को डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन बम की आशंका के कारण उसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गया.”

 

 

वहीं पुलिस महानिरीक्षक (राजकोट और जामनगर रेंज) अशोक कुमार यादव ने कहा, ‘‘मॉस्को से गोवा जा रहे विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के कारण जामनगर हवाई अड्डे पर इसे आपात स्थिति में उतारा गया. विमान उतरने के बाद, सभी 236 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस, बीडीडीएस और स्थानीय अधिकारी पूरे विमान की तलाशी ले रहे हैं.”

Also Read: नीट मास्टर डेंटल ऑफ सर्जरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,चेक करें एलिजिबिलिटी और जानें लास्ट डेट

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT