होम / कीटीआर राव के जन्मदिन में शामिल नहीं होने पर तीन सरकारी कर्मचारियों को नोटिस

कीटीआर राव के जन्मदिन में शामिल नहीं होने पर तीन सरकारी कर्मचारियों को नोटिस

Roshan Kumar • LAST UPDATED : July 29, 2022, 3:34 pm IST

इंडिया न्यूज़ (हैदराबाद):तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राव के बेटे और तेलंगाना सरकार में मंत्री केटीआर राव के जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं होने पर तीन सरकारी कर्मचारियों को नोटिस मिला है,मानचेरिअल जिले के बेल्लमपल्ली निगम आयुक्त ने यह नोटिस जारी किया है.

notice
कर्मचारियों को जारी नोटिस.

बेल्लमपल्ली निगम आयुक्त ने अपने इस नोटिस में कहा है की “राज्य के निगम मंत्री केटीआर राव का जन्मदिन समारोह 24 जुलाई को सुबह 10 बजे सरकारी अस्पताल में रखा गया था,सभी कर्मचारियों को व्हाट्सअप मैसेज के माध्यम से सूचन देकर इसमें शामिल होने के लिए कहा गया था,लेकिन मैसेज को नज़रअंदाज़ किया गया”

टी राजेश्वरी (सीनियर असिस्टेंट),पुन्नम चन्देर(जूनियर असिस्टेंट) और ए.मोहन (सिस्टम मैनेजर) को नोटिस जारी कर पूछा गया है की उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा क्यों नहीं लिया इसका जवाब 24 घंटे के भीतर दे,जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कारेवाई होगी.

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT