होम / केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का दावा, देश में अगले 2 साल में बनेंगी अमेरिका जैसी सड़कें, धन की नहीं कमी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का दावा, देश में अगले 2 साल में बनेंगी अमेरिका जैसी सड़कें, धन की नहीं कमी

Naresh Kumar • LAST UPDATED : August 4, 2022, 9:42 pm IST
  • 2025 तक देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना

इंडिया न्यूज, New Delhi News। Minister Nitin Gadkari : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि दो वर्ष के अंदर देश में अमेरिका जैसी सड़कें बनेंगी। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के पास धन की कोई कमी नहीं है।

एनएचएआई आर्थिक रूप से बेहद मजबूत

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि एनएचएआई आर्थिक रूप से बेहद मजबूत है और सरकार अगले 3 वर्ष में यानी 2025 तक देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना बना रही है। इनके तैयार होने के बाद महज दो घंटे के भीतर दिल्ली से देहरादून, हरिद्वार या जयपुर की यात्रा की जा सकती है।

एक्सप्रेस-वे बनने के बाद समय की होगी बचत

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद, दिल्ली से चंडीगढ़ केवल 2.5 घंटे में, दिल्ली से अमृतसर 4 घंटे में, दिल्ली से कटरा छह घंटे में, दिल्ली से श्रीनगर 8 घंटे और दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही चेन्नई से बेंगलुरु तक की दूरी भी 2 घंटे में तय की जा सकेगी।

मेरठ से दिल्ली जाने में 4.5 घंटे बजाय लगेंगे 40 मिनट

सड़क के विस्तार का उदाहरण देते हुए गडकरी ने कहा, पहले मेरठ से दिल्ली जाने में पहले 4.5 घंटे लगते थे, लेकिन अब महज 40 मिनट लगते हैं। एनएचएआई के आर्थिक तौर पर मजबूत होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्राधिकरण हर साल लगभग पांच लाख किमी सड़कें तैयार कर सकता है। इसी से देश में सड़कों का विस्तार लगातार हो रहा है।

कार की पिछली सीट पर भी एयरबैग्स लगवाने की तैयारी

नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा, सड़क व परिवहन मंत्रालय कार की पिछली सीट पर भी एयरबैग्स लगवाने की तैयारी में है, ताकि पीछे बैठने वाले यात्रियों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा, इस बारे में एक प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है और सरकार जल्द फैसला लेगी।

कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल

हरियाणा के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। दिल्ली में उन्होंने रेणुका बिश्नोई के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद रहे। उनके अलावा बड़ी संख्या में बिश्नोई के समर्थक भी इस मौके पर उपस्थित थे। कुलदीन बिश्नाई हरियाणा की आदमपुर सीट से कांग्रेस के विधायक थे।

उन्होंने बुधवार को इस्तीफा दिया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, कुलदीप और रेणुका, दोनों का बीजेपी में स्वागत है। हमारी पार्टियों ने एक साथ चुनाव लड़ा था और उम्मीद है कि अब कुलदीप हमारे साथ मिलकर बीजेपी को बुलंदियों पर ले जाएंगे।

मतभेद जरूर हुए लेकिन मनभेद नहीं हुए : कुलदीप बिश्नोइ

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बीजेपी के साथ हमारा तीन साल गठबंधन रहा और आखिर में मतभेद जरूर हुए, लेकिन मनभेद नहीं हुए। इसी का नतीजा है कि आज दोबारा बीजेपी का आशीर्वाद लेने आया।

ये भी पढ़े : दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में नॉनवेज फूड पर लगेगी रोक

ये भी पढ़े : हिमाचल में मूसलाधार बारिश के कारण 100 सड़कें बंद, 176 ट्रांसफार्मर भी ठप

ये भी पढ़े : यंग इंडिया आफिस में फिर छापेमारी, ईडी के सामने पेश हुए मल्लिकार्जुन खड़गे

ये भी पढ़े : हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

ये भी पढ़े :  हरियाणा के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल

ये भी पढ़े : पंद्रह अगस्त से पहले आतंकी हमले का अलर्ट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे 

Tags:

लेटेस्ट खबरें

BharatPe CEO: नलिन नेगी को मिली नई जिम्मेदारी, भारतपे को साल भर बाद मिला सीईओ
Kate Middleton: क्या पहले से केट मिडलटन की स्वास्थ्य स्थिति अधिक गंभीर है? प्रिंस विलियम ने दिया इसका संकेत…!
Lok Sabha Election 2024: एक्स ने आम चुनाव मतदान अवधि तक कुछ पोस्ट रोक दीं, चुनाव आयोग के आदेश के बाद लिया फैसला
Amitabh Bachchan: लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सदी के महानायक को किया जाएगा सम्मानित, मंगेशकर परिवार ने की घोषणा
किसानों ने फिर ‘रेल रोको आंदोलन’ का किया ऐलान, नेताओं को खुला चैलेंज देकर किया ये मांग
Lok Sabha Electon 2024: पहले चरण के मतदान के लिए आज से प्रचार-प्रसार बंद, इस दिन से वोटिंग शुरू
Delhi-Ahmedabad Bullet Train: अब 3.5 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से अहमदाबाद! जारी हुआ रूट मैप