होम / Mahindra XUV400: आज से शुरू हुई XUV400 की बुकिंग, सिर्फ 5000 में बुक करें ये कार, मार्च से मिलेगी डिलीवरी

Mahindra XUV400: आज से शुरू हुई XUV400 की बुकिंग, सिर्फ 5000 में बुक करें ये कार, मार्च से मिलेगी डिलीवरी

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : January 26, 2023, 8:53 pm IST

ऑटो न्यूज़ (Customers can book the car after registering on Mahindra’s official website): कंपनी इस साल 20,000 गाड़ियों की डिलीवरी करेगी। ‘ईसी’ संस्करण दीवाली त्योहारी सीजन के दौरान डिलीवरी शुरू होगी

आज से शुरू हुई बुकिंग

महिंद्रा की मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रीक कार महिंद्रा XUV400 की आज से बुकिंग शुरू हो चुकी है। महिंद्रा ने हाल ही में XUV400 की कीमत के बारे में बताया था। कार के EC वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपए रखी गई है, जबकि EL वैरिएंट 18.99 लाख रुपए है। आपको बता दें कि यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है जिसके तहत पहले 5 हजार कस्टमर इस कार को 5000 रुपए की बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते है।

कंपनी ने कहा गाड़ियो की डिलीवरी मार्च से अलग-अलग फेस में होगी। पहले फेज में कंपनी 34 शहर अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, मुंबई MMR, नासिक, वर्ना (गोवा), पुने, नागपुर, बैंगलोर, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कोचीन, हैदराबाद, चंडीगड़, दिल्ली NCR, कोलकाता, देहरादून, कोयम्बटूर, औरंगाबाद, भुवनेश्वर, कोल्हापुर, मैसूर, मैंगलोर, वडोदरा, पटना, कालीकट, रायपुर, लुधियाना, उदयपुर, जम्मू, गुवाहाटी, लखनऊ, आगरा और इंदौर में गाड़ियो की डिलीवरी करेगी। इसके साथ ही कंपनी इस साल 20,000 गाड़ियों की डिलीवरी करेगी।

कैसे करें बुक

कस्टमर XUV400 कार को महिंद्रा की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स फिल कर खुद को रजिस्टर करने के बाद बुक कर सकते हैं। साइन अप  के बाद गाड़ी का वैरिएंट और कलर को चुन लें इसके बाद आप अपनी नजदीकी डीलरशिप को चुन लें। डिटेल वैरिफाई करने के बाद आपको समरी चेक करना होगा। इसके बाद 5 हजार का बुकिंग अमाउंट देकर आप कार बुक कर सकते हैं।

कार की फीचर्स

पिछले साल सितंबर महिने में महिंद्रा ने इस XUV400 वाले इलेक्ट्रीक मॉडल के गाड़ीयों को लॉन्च किया था। XUV400 की बाजार में शुरुआती किमत 15.99 लाख रुपये  है। कार की ‘ईएल’ संस्करण मार्च में और ‘ईसी’ संस्करण दीवाली त्योहारी सीजन के दौरान डिलीवरी शुरू होगी। ईसी वैरिएंट 34.5 kWh की बैटरी के साथ 375 किमी की रेंज के साथ आता है। यह दो चार्जर विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा- 3.3 किलोवाट की कीमत 15.99 लाख रुपये और 7.2 किलोवाट की कीमत 16.49 लाख रुपये है। महिंद्रा ने एक बयान में कहा ईएल ट्रिम में 39.4 kWh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 7.2 किलोवाट चार्जर दिया गया है। इसकी रेंज 456 किमी है। इसकी कीमत 18.99 लाख रुपये है।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT