होम / सचिन पायलट के दिल्ली जाने के बाद गहलोत ने फोन पर दी सोनिया गांधी को सफाई, गतिरोध बरकरार

सचिन पायलट के दिल्ली जाने के बाद गहलोत ने फोन पर दी सोनिया गांधी को सफाई, गतिरोध बरकरार

Naresh Kumar • LAST UPDATED : September 27, 2022, 6:40 pm IST

इंडिया न्यूज, Jaipur News। Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस का विवाद अब दिल्ली हाईकमान के पास पहुंच चुका है। जहां सचिन पायलट के दिल्ली जाने की खबर है वहीं दूसरी ओर अशोक गहलोत के भी सोनिया गांधी से बातचीत करने की सूचना मिली है। उन्होंने फोन पर बात करते हुए अपनी सफाई पेश की है।

आलाकमान को चुनौती नहीं दी

मिली जानकारी अनुसार गहलोत ने सोनिया गांधी से कहा कि उन्होंने आलाकमान को चुनौती नहीं दी है। हालांकि, यह भी बताया गया है कि गहलोत की दलीलें अभी तक काम नहीं आई हैं और गतिरोध बरकरार है।

पायलट ने सोनिया गांधी से की मुलाकात

दोनों नेताओं के बीच रविवार के घटनाक्रम के बाद पहली बार बातचीत हुई है। गहलोत ने सोनिया गांधी से ऐसे समय पर संपर्क किया है जब राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे हैं। उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात की चर्चा है।

मल्लिकार्जुन और अजय माकन भी सोनिया को सौंपेंगे रिपोर्ट

दूसरी तरफ जयपुर से निराश होकर लौटे पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन भी अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपने जा रहे हैं। माकन ने पहले ही गहलोत गुट के रवैये को अनुशासनहीन कह दिया था।

ये भी पढ़ें : असली शिवसेना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर रोक लगाने से किया इनकार, अर्जी खारिज

ये भी पढ़ें : 10 प्रतिशत ईडब्लूएस कोटे को लेकर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

लेटेस्ट खबरें