होम / जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का हुआ निधन, 75 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का हुआ निधन, 75 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : January 12, 2023, 11:20 pm IST

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन हो गया है। बता दें शरद यादव 75 साल के थे। इस बात की जानकारी उनकी बेटी ने ट्वीट कर दी है। उनकी बेटी ने ट्वीट में लिखा है पापा नहीं रहे। शरद यादव ने गुरुग्राम के फोर्टिंस अस्पताल में आखिरी सांस ली।

बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले शरद यादव का जाना सभी को शोक में डुबो गया है. उनकी समाजवाद वाली राजनीति ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया था. लेकिन अब उस महान नेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

बता दें शरद यादव भारत की एक राजनीतिक पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। उन्होंने बिहार प्रदेश के मधेपुरा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से चार बार लोक सभा का प्रतिनिधित्व किया,दो बार मध्यप्रदेश के जबलपुर से सांसद चुने गए, एक बार उत्तर प्रदेश के बदायूं से लोकसभा के लिए चुने गए। शरद यादव संभवतः भारत के पहले ऐसे राजनेता थे जो तीन राज्यों से लोकसभा के लिए चुने गए मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार।

शरद यादव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक थे परन्तु उनकी पार्टी द्वारा गठबंधन से सम्बन्ध विच्छेद कर लेने के कारण उन्होंने संयोजक पद से त्याग पत्र दे दिया। राजनीतिक गठजोड़ के माहिर खिलाड़ी शरद यादव को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक गुरु माना जाता है।

 

 

Tags:

JDU

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT