होम / डांसर सपना चौधरी और उनके परिवार पर दहेज़ मांगने का आरोप, एफआईआर दर्ज

डांसर सपना चौधरी और उनके परिवार पर दहेज़ मांगने का आरोप, एफआईआर दर्ज

Roshan Kumar • LAST UPDATED : February 4, 2023, 12:14 pm IST

दिल्ली (FIR Filed Against Sapna Sapna Chaudhary and her family): हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दहेज मांगने और परेशान करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पलवल पुलिस ने सपना के भाई करण और मां नीलम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। सपना चौधरी की ननद ने पलवल के महिला थाने में सपना, पति कारण और सास नीलम सहित अन्य लोगों के खिलाफ दहेज में क्रेटा कार की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और दहेज माँगा। आरोप में गया कि मांग पूरी नहीं होने पर उसका उत्पीड़न किया गया और यौन शोषण किया गया। लड़की ने 2018 में दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सपना के भाई करण से शादी की थी।

मारपीट का भी आरोप

अपनी शिकायत में सपना की भाभी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के ‘छुचक’ समारोह में पैदा होने के बाद से उनके ससुराल वालों ने कार की मांग शुरू कर दी थी। हालाँकि, उसके पिता ने उन्हें 3 लाख रुपये नकद, कुछ सोने और चांदी के आभूषण और कपड़े दिए। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके परिवार से उपहार मिलने के बाद उसके ससुराल वाले नाखुश थे और कार की मांग करते हुए उसे फिर से गाली देने लगे। 6 मई 2020 को उसके पति (करण) ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की और उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए।

पुलिस ने कहा ‘जांच जारी है’

लड़की ने दावा किया कि छह महीने पहले वह पलवल में अपने पिता के घर लौट आई थी और सपना चौधरी, करण और नीलम सहित अपने ससुराल वालों के खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला थाना प्रभारी सुशीला ने कहा, “जांच जारी है। पुलिस उपाधीक्षक सतेंद्र पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। आरोप तय होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Summer Drinks: गर्मियों में खुद को हाइड्रेड रखने के लिए इन हेल्दी ड्रिंक्स को डाइट में करें शामिल -Indianews
Manmohan Singh Statement: हिन्दू-मुस्लिम वाले राजनीतिक बयानों पर क्या हो चुनाव आयोग एक्शन? जानें जनता की राय- Indianews
Money Plant: मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, घर में बढेगी पॉजिटिविटी -Indianews
PM Modi: दूसरे चरण मतदान के बाद पीएम मोदी का संदेश, जनता को दिया आभार-Indianews
Vikata Sankashti Chaturthi 2024: विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन ऐसे करें बप्पा को प्रसन्न, इन स्तोत्र का पढ़ें पाठ -Indianews
Derogatory Language of Leaders: नेताओं के बिगड़े बोल पर कंट्रोल के लिए किस पर एक्शन होना चाहिए?-Indianews
मंगलसूत्र बांधते समय रो पड़ीं Arti Singh, पति ने दिया सहारा, दिल को छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल -Indianews
ADVERTISEMENT