होम / Fifa World Cup 2022: कैमरून और सर्बिया के बीच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ मुकाबला, दोनों ही टीमें विश्व कप से बाहर होने की कगार पर

Fifa World Cup 2022: कैमरून और सर्बिया के बीच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ मुकाबला, दोनों ही टीमें विश्व कप से बाहर होने की कगार पर

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 28, 2022, 5:59 pm IST

फीफा विश्व कप 2022 का रोमांच अपने चरम  पर है बता दें इस बड़ें टूर्नामेंंट में एक से बड़े एक उलट फेर देखने को मिल रहा है। बता दें आज का पहला मैच कैमरून और सर्बिया के बीच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ। इसके साथ ही दोनों टीमें विश्व कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई हैं। दो मैच के बाद दोनों टीमों के पास एक-एक अंक है और आखिरी मैच जीतने पर भी इन टीमों के अगले दौर में पहुंचने की संभावना कम है।

 

मैच ने चार बार बदली करवट 

इस मैच ने चार बार करवट बदली, लेकिन अंत में कोई टीम विजेता नहीं साबित हुई। कैमरून ने मैच का पहला गोल कर मैच में 1-0 की बढ़त बनाई, लेकिन पहले हाफ के अंत में सर्बिया ने दो मिनट के अंतराल में दो गोल कर 2-1 की बराबरी कर ली। दूसरे हाफ की शुरुआत में सर्बिया ने एक और गोल किया और 3-1 से आगे हो गई। इसके बाद कैमरून ने 64वें और 66वें मिनट में गोल कर 3-3 की बराबरी कर ली। इसके बाद मैच में कोई गोल नहीं हो सका और मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ।

इन खिलाड़ियों के नाम रहा आज का मैच 

सर्बिया के लिए इस मैच में स्त्रहिंजा पैवलोविच, सेरगेज मिलिनकोविच और एलेक्संदर मित्रोविच ने गोल किया। वहीं, कैमरून के लिए जेन चार्ल्स, विनसेंट अबोबकर और इरिक मैक्सिम ने गोल किया।

 

दोनों ही टीमें विश्व कप से बाहर होने की कगार पर

अब दोनों टीमों के पास दो मैच के बाद एक-एक अंक है और दोनों ही टीमें विश्व कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई हैं। इस ग्रुप से ब्राजील और स्विटजरलैंड की टीम अगले दौर में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं।

ये भी पढ़ें – Fifa World Cup 2022: मोरक्को ने दूसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम की टीम को 2-0 से दी मात, 24 साल बाद विश्व कप में जीत का परचम

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT