होम / रिहा होंगे एनडीपीएस में फंसे पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया, मिली जमानत

रिहा होंगे एनडीपीएस में फंसे पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया, मिली जमानत

Vir Singh • LAST UPDATED : August 10, 2022, 2:15 pm IST

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आज शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को जमानत दे दी। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज ड्रग्स के मामले में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में मजीठिया पिछले साल दिसंबर से जेल में बंद हैं। बता दें कि मजीठिया ऐसे समय जेल से रिहा हो रहे हैं, जब अकालियों में घमासान मचा हुआ है। पार्टी आलाकमान व खासकर बादल परिवार के खिलाफ इन दिनों बगावती माहौल बन रहा है।

पिछली कांग्रेस सरकार ने दायर किया था मामला

पिछली कांग्रेस सरकार ने मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स का मामला दर्ज किया था। इसके बाद वह 24 फरवरी से पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं। मामले को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था लेकिन वहां से उन्हें हाईकोर्ट जाने के आदेश दिए गए थे। न्यायमूर्ति एम एस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर की खंडपीठ ने 29 जुलाई को जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। शिअद के वरिष्ठ नेता फिलहाल पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं और उन्होंने नियमित जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था।

इन जस्टिस ने सुनवाई से कर दिया था इनकार

गौरतलब है कि मजीठिया की नियमित जमानत पर सुनवाई के लिए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पहले जस्टिस संदीप मौदगिल और जस्टिस एजी मसीह की बेंच बनाई थी। जस्टिस मसीह ने सुनवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद जस्टिस अनूप चितकारा और जस्टिस राव की बेंच को केस भेजा गया। जस्टिस अनूप चितकारा ने भी सुनवाई से इनकार कर दिया था। अब जस्टिस रामचंद्र राव और जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर की बेंच ने मामले में सुनवाई कर जमानत दे दी।

चन्नी की अगुवाई वाली सरकार ने दर्ज कराया था केस

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पिछले साल के अंत में मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की अगुवाई वाली कांग्रेस की सरकार ने मजीठिया पर मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि मजीठिया चुनाव के लिए नशा तस्करों से पैसा लेते रहे हैं और दबाव से नशा दिलवाते भी थे। कनाडा के ड्रग तस्कर सतप्रीत सत्ता, मजीठिया की चंडीगढ़ व अमृतसर स्थित सरकारी कोठी में भी ठहरते रहे हैं। यह भी आरोप लगाए गए थे कि मजीठिया ने उसे गाड़ी व गनमैन भी दे रखा था। मजीठिया को नशा तस्करों के बीच समझौता कराने का भी आरोपी बनाया गया है।

आज शाम जेल से बाहर आएंगे मजीठिया : वकील

कोर्ट ने जमानत देते हुए शर्तें लगाई हैं जिसके बारे में विस्तृत आर्डर अभी हाईकोर्ट से मिलेगा। वकील ने कहा, औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और मजीठिया आज शाम को जेल से बाहर आ जाएंगे। मजीठिया के वकीलों ने कोर्ट में उनके मुवक्किल पर दर्ज मामले को राजनीतिक बदला बताया।

ये भी पढ़े : मानसून का दूसरा चरण शुरू, इन राज्यों में तेज बारिश का अनुमान, अलर्ट जारी

ये भी पढ़े : सुरक्षा बलों के घेरे में राहुल भट्ट का हत्यारा, पुलवामा में 30 किलो आईईडी बरामद

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

लेटेस्ट खबरें