होम / ओडिशा में 70 से 200 मिमी. बारिश होने के आसार, आगामी 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी

ओडिशा में 70 से 200 मिमी. बारिश होने के आसार, आगामी 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी

Naresh Kumar • LAST UPDATED : July 21, 2022, 5:27 pm IST

इंडिया न्यूज, Bhubaneswar News। Weather of Odisha : भारतीय मौसम विभाग की ओर से ओडिशा में आगामी 3 दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग ने 22 जुलाई से प्रदेश में भारी से भी भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है।

नदियों का जल स्तर बढ़ा, बाढ़ को लेकर किया सावधान

बता दें कि हाल-फिलहाल में हीराकुद जलभंडार से छोड़ा गया पहला बाढ़ का पानी महानदी में पहुंच गया है। जिस कारण महानदी में जल का स्तर बढ़ गया है। वहीं मौसम विभाग ने चेताया है कि भारी बारिश होने से नदियों में बाढ़ आने की सम्भावना है। ऐसे में विशेष राहत आयुक्त ने सभी जिलाधीशों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए है।

इन जिलों में किया गया है आरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग की माने तो 22 जुलाई शुक्रवार से प्रदेश में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। 22 जुलाई को भारी बारिश के लिए बरगड़, सम्बलपुर, अनुगुल, ढेंकानाल, कटक, जगतसिंहपुर एवं पुरी जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

7 जिलों में आरेंज तो 15 में येलो अलर्ट जारी

वहीं 23 जुलाई को 7 जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 15 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। चेतावनी जारी की गई है। वहीं 24 जुलाई को 8 जिलों के लिए आरेंज एवं 10 जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है।

दक्षिण ओडिशा में 70 से 200 मिमी. बारिश की सम्भावना

इसके अलावा दक्षिण ओडिशा के मालकानगिरी, कोरापुट, कालाहांडी, कंधमाल, नयागड़, गंजाम, गजपति, रायगड़ा, बौद्ध, सोनपुर, देवगड़ जिले में स्थिति बिगड़ने की सम्भावना है। इन सभी जिलों में 70 से 200 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है।

विशेष राहत आयुक्त ने जिलाधीशों को लिखा पत्र

बता दें कि लगातार होने वाली बारिश के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ने की भी संभावना है। बताया जा रहा है कि इस दौरान बाढ़ भी आ सकती है। कच्चे घर और रास्ते भी बह सकते हैं। निचले इलाकों में पानी भर सकता है। इसलिए इन जिलों के जिलाधीशों को सतर्क रहने के लिए विशेष राहत आयुक्त ने पत्र लिखा है।

30 तक जिला गंजाम के सभी कर्मचारियों की छुट्टी की रद

जानकारी अनुसार मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद गंजाम जिला के जिलाधीश ने जिले के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी को 30 जुलाई तक रद कर दिया है। विशेषकर इन दिनों के दौरान गंजाम में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। जिसके चलते बाढ़ आने की भी सम्भावना है। यही करण है कि जिलाधीश ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी को रद कर दिया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सनी देओल और बॉबी देओल एक फ्रेम में आए नजर, फैंस ने कहा- ‘हैंडसम भाई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

लेटेस्ट खबरें

RR vs DC, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने ऋषभ पंत
Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों में हुई छापेमारी
Ali Fazal और Richa Chadha खुद का फैशन ब्रांड करेंगे लॉन्च, लखनऊ के स्थानीय कारीगरों को देंगे रोजगार
World’s largest snake: दुनिया का सबसे बड़ा सांप अमेज़न के जंगलों में पाया गया मृत, गोली मारे जाने की संभावना
RR vs DC Toss Update : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
Voting Percentage: 2024 चुनाव में बन सकता है मतदान का रिकॉर्ड, जानें आजादी से लेकर अबतक कितना आया अंतर
IPL 2024,RR vs DC Live Score: राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, यशस्वी जयसवाल 5 रन बनाकर आउट
ADVERTISEMENT