होम / Gujarat Election Phase 2: दोपहर एक बजे तक 34.74 फीसदी मतदान, जानें कहां कितने फीसदी लोगों ने डाले वोट

Gujarat Election Phase 2: दोपहर एक बजे तक 34.74 फीसदी मतदान, जानें कहां कितने फीसदी लोगों ने डाले वोट

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : December 5, 2022, 2:34 pm IST

गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान जारी है। जिन जिलों में मतदान चल रहा है, उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार,दोपहर एक बजे तक अहमदाबाद में 30.82%, आणंद में 37.06%, अरावली 37.12%, बनासकांठा में 37.48%, छोटा उदयपुर में 38.18%, दाहोद में 34.46%, गांधीनगर में 36.49%, खेड़ा में 36.03% मेहसाणा में 35.35%, महिसागर में 29.72%, पंच महल 37.09%, पाटन में 34.74%, साबरकांठा में 39.73%, वड़ोदरा में 34.07% वोटिंग हुई है।

आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने अहमदाबाद में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। गढ़वी ने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें। आप जिसे चाहें चुन लें लेकिन आप राजनीतिक नेताओं से जवाब तभी मांग पाएंगे जब आप वोट देंगे। मुझे उम्मीद है कि आप पहले चरण की 89 सीटों में से 51 से ज्यादा और दूसरे चरण की 52 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT