होम / सनरूफ कारों की बढ़ी डिमांड, 8 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल रही ये 4 SUV गाड़ियां

सनरूफ कारों की बढ़ी डिमांड, 8 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल रही ये 4 SUV गाड़ियां

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 28, 2022, 7:30 pm IST

Sunroof In Cars: कारों के लिए सनरूफ ऐसा फीचर बन चुकी है, जो बिक्री में बहुत ज्यादा मदद करता है। कार कंपनियां इस बात को बहुत अच्छे से समझ रही हैं। बता दें कि बीते कुछ समय में सनरूफ वाली कारों की डिमांड काफी बढ़ी है। ऐसे में अगर आप भी सनरूफ के दीवाने हैं और कोई ऐसी कार खरीदना चाहते हैं, जिसमें सनरूफ हो लेकिन उसकी कीमत ज्यादा ना हो, तो आज हम आपको ऐसी ही 4 कारों के बारे में बताने वाले हैं। जिन कारों के बारे में हम आपको बताएंगे, वह सनरूफ के साथ (वेरिएंट के आधार पर) आती हैं और इनके बेस वेरिएंट की 8 लाख रुपये से कम कीमत है।

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

टाटा नेक्सन की बहुत डिमांड है। बता दें कि अक्टूबर में ये सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। नेक्सन की कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 14.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। वेरिएंट के आधार पर इसमें भी सनरूफ मिलती है। इसके साथ ही, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

किआ सोनेट (Kia Sonet)

किआ सोनेट की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है। इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर मिलते है।

मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)

मारुति सुजुकी ब्रेजा की प्राइस रेंज 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, वायरलैस चार्जिंग, सनरूफ, हेडअप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे बहुत से फीचर्स मिलते हैं।

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)

हुंडई वेन्यू की शुरुआती कीमत 7.53 लाख रुपये है। टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 12.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, ऑटो एसी और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स आते हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Delhi Mayoral Polls: 26 अप्रैल को होने वाला दिल्ली मेयर चुनाव स्थगित, जानें वजह- Indianews
सत्ता में आने के लिए बड़ा रोल निभाएगा दूसरा चरण, समझिए हर सीट का सियासी समीकरण
Italy PM Meloni PM Modi Conversation: पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से की फोन पर बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा-Indianews
High Commission of India: NIA को मिली बड़ी सफलता, लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार-Indianews
जम्मू-कश्मीर के नौपोरा इलाके में एनकाउंटर, दो दिनों से जारी है आतंकरोधी अभियान
China building road In PoK: सैटेलाइट इमेज ने खोली चीन की पोल, सियाचिन ग्लेशियर के पास कर रहा यह काम-Indianews
Hair Oil: बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं ये तेल, इनके इस्तेमाल से फ्रीजी और रफ हेयर में आएगी जान -Indianews
ADVERTISEMENT