होम / SA20 League Auction: मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली, इन दो धाकड़ खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार

SA20 League Auction: मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली, इन दो धाकड़ खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 20, 2022, 1:53 pm IST

SA20 League:

जनवरी 2023 से दक्षिण अफ्रीका में फ्रेंचाइजी लीग (SA20 League) होना है। बता दें इस लीग के लिए सोमवार को नीलामी हुई। नीलामी में बहुत सारे चौकाने वाले निर्णय लिए गए। इस निलामी में सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी पर बोली लगाई गई वो कोई और नहीं बल्कि ट्रिस्टन स्ट्ब्स (Tristan Stubbs) हैं। बता दें दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी स्ट्ब्स मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। इनके लिए 9.2 मिलियन रेंड (4.14 करोड़ रुपये ) की बोली लगी। लेकिन इस निलामी में सब हैरान तब रह गए जब दक्षिण अफ्रीकी टीम के टेस्ट कप्तान डीन एल्गार ( Dean Elgar) और वनडे व टी20 टीम के कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) को कोई खरीदार नहीं मिला.

ये हैं सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

1. ट्रिस्टन स्ट्ब्स: 9.2 मिलियन रेंड (4.14 करोड़ रुपये)
2. रिली रॉसू: 6.9 मिलियन रेंड (3.10 करोड़ रुपये)
3. मार्को यान्सिन: 6.1 मिलियन रेंड (2.74 करोड़ रुपये)
4. वेन पार्नेल: 5.6 मिलियन रेंड (2.52 करोड़ रुपये)
5. सिसांदा मगाला: 5.4 मिलियन रेंड (2.43 करोड़ रुपये)
6. हेनरिक क्लासेन: 4.5 मिलियन रेंड (2 करोड़ रुपये)
7. रीजा हेंडरिक्स: 4.5 मिलियन रेंड (2 करोड़ रुपये)
8. तबरेज शम्सी: 4.3 मिलियन रेंड (1.93 करोड़ रुपये)
9. ड्वेन प्रिटोरियस: 4.1 मिलियन रेंड (1.84 करोड़ रुपये)
10. रासी वान डेर डुसैं: 3.9 मिलियन रेंड (1.75 करोड़ रुपये)

टॉप-10 अनसोल्ड प्लेयर

1. डीन एल्गार
2. टेंबा बावुमा
3. रोस्टन चेज़
4. रॉस टेलर
5. दिनेश चांदीमल
6. कार्लोस ब्रेथवेट
7. लेविस ग्रेगोरी
8. कीगन पीटरसन
9. फरहान बेहरदीन
10. उनमुक्त चंद

जाने टीम की स्कवाड में खिलाड़ियों की संख्या

1. डरबन सुपर जायंट्स: 17 खिलाड़ियों की स्क्वाड (विदेशी प्लेयर: 6)

2. जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स: 17 खिलाड़ियों की स्क्वाड (विदेशी प्लेयर: 7)

3. एमआई केपटाउन: 17 खिलाड़ियों की स्क्वाड (विदेशी प्लेयर: 6)

4. पार्ल रॉयल्स: 17 खिलाड़ियों की स्क्वाड (विदेशी प्लेयर: 5)

5. प्रिटोरिया कैपिटल्स: 17 खिलाड़ियों की स्क्वाड (विदेशी प्लेयर: 6)

6. सनराइजर्स इस्टर्न कैप: 17 खिलाड़ियों की स्क्वाड (विदेशी प्लेयर: 7)

ये भी पढ़ें – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, जानिये क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

First Bullet Train: भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना कब पूरी होगी? NHSRCL ने दिया जवाब – India News
Lok Sabha Election: राजस्थान की इस सीट पर अपने ही उम्मीदवार को वोट न देने की जनता से अपील, जानें आखिर क्या है वजह- Indianews
Hathras MP Dies: भाजपा के हाथरस से सांसद का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सीएम योगी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि- Indianews
Pratap Dudhat: ‘अपनी मां-बेटियों को राहुल गांधी के पास…’, कांग्रेस नेता प्रताप दुधात का नपुंसकता पर घटिया बयान! – India News
UPSC CAPF 2024 Notification: UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई- Indianews
DC vs GT : ऋषभ पंत ने खेली तुफानी पारी, गुजरात टाइटंस का सामने रखा 225 रन का लक्ष्य-Indianews
Exercise करते वक्त आपको भी होता है सिरदर्द, यहां जानिए इससे वजह और बचाव के तरीके-Indianews
ADVERTISEMENT