होम / आखिरी वनडे में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से हराकर 2-1 से जीती सीरिज

आखिरी वनडे में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से हराकर 2-1 से जीती सीरिज

India News Editor • LAST UPDATED : September 8, 2021, 10:45 am IST

इंडिया न्यूज, कोलंबो:
श्रीलंका ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। ये पिछले 18 महीनों में श्रीलंकाई टीम की पहली वनडे सीरीज जीत है। तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीकी को मात देने में श्रीलंका के गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। सीरीज के पहले वनडे में श्रीलंका ने 14 रन से जीत हासिल की थी, वहीं मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित दूसरा वनडे मैच 67 रन से जीत लिया था। तीसरा वनडे मैच कोलंबो में खेला गया, जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम के 4 विकेट सौ रन के अंदर गिरा दिए थे। लेकिन इसक बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला। चरित असालंका ने 71 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलकर श्रीलंकाई टीम को कुछ राहत दी।
वहीं पारी के अंतिम क्षणों में श्रीलंका की तरफ से नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दुष्मंता चमीरा ने 29 रनों की पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम किसी तरह 50 ओवर में 9 विकेट पर 203 रन बना सकी। 204 रनों का आसान से लक्ष्य पाने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी का पहला विकेट (एडेन मार्कराम) 8 रन के स्कोर पर ही गिर गया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। 90 रन के अंदर दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी। कुछ समय बाद पुछल्ले बल्लेबाज भी डगमगाए और श्रीलंकाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 125 रन पर समेटते हुए 78 रन से जीत दर्ज कर ली।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT