होम / T20 World Cup 2022 मे ओपनिंग को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

T20 World Cup 2022 मे ओपनिंग को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 18, 2022, 3:51 pm IST

टी-20 वर्ल्डकप 2022 आगाज अगले महिने से होना है ऐसे में फैंस से लेकर क्रिकेट पंडितों के बीच इस को लेकर हंगामा मचा हुआ है कि मुकाबलों में रोहित शर्मा के साथ कौन ओपनिंग कर सकता है। ऐसे में अब रोहित शर्मा ने इस को लेकर बयान दिया है । बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज़ से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित शर्मा ने यहां ओपनिंग को लेकर चल रही बहस को पूरी तरह खत्म किया और कहा कि टी-20 वर्ल्डकप में केएल केएल राहुल ही भारत के लिए ओपनिंग करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कही ये बात

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली बतौर ओपनर हमारे सामने एक ऑप्शन हैं, वह हमारे लिए थर्ड ओपनर होंगे। लेकिन टी-20 वर्ल्डकप में केएल राहुल ही हमारे लिए ओपनिंग करेंगे, कई बार उनकी परफॉर्मेंस पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है। लेकिन वह हमारे लिए एक काफी अहम प्लेयर हैं।

चर्चा में थी विराट की ओपनिंग

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप से पहले लगातार यह चर्चा चल रही थी कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए। केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर पिछले कुछ वक्त में सवाल उठे हैं, ऐसे में एक नए कॉम्बिनेशन के साथ टीम को उतरना चाहिए।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर। अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी

मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

लेटेस्ट खबरें

Arvind Kejriwal: यौन उत्पीड़न मामले में LG का केजरीवाल पर बड़ा आरोप, CM ने रोका थी आरोपी की फाइल
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के चाचा रहे उपराष्ट्रपति, जानिए हिस्ट्रीशीटर के परिवार की पूरी कहानी
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, जानें माफिया से राजनेता बनने की कहानी
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
Viral Holi Girls: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है जनता की राय
Tamil Nadu: चेन्नई में बार की छत गिरने से 3 की मौत, रिनोवेशन का चल रहा था काम
ADVERTISEMENT