होम / Fifa World Cup 2022: नीदरलैंड ने कतर को 2-0 से दी करारी मात, मेजबानी करते हुए टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई कतर

Fifa World Cup 2022: नीदरलैंड ने कतर को 2-0 से दी करारी मात, मेजबानी करते हुए टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई कतर

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 29, 2022, 10:50 pm IST

फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप-ए में मेजबान कतर को अपने अंतिम मैच में नीदरलैंड के खिलाफ हार मिली। नीदरलैंड ने इस मुकाबले को 2-0 से जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। वह 11वीं बार अंतिम-16 में पहुंचा है। पिछली बार 2014 में वह नॉकआउट में गया था। 2018 में नीदरलैंड क्वालीफाई नहीं कर पाया था। दूसरी ओर, मेजबान कतर इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाया। उसे लगातार तीन मैचों में हार मिली।

कतर की टीम मेजबानी करते हुए टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीती। उसे पहले मैच में इक्वाडोर ने, दूसरे मैच में सेनेगल और तीसरे मैच में नीदरलैंड ने हराया। कतर को इस विश्व कप में एक भी अंक नहीं मिला। विश्व कप इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी मेजबान टीम को एक भी अंक नहीं मिला हो। नीदरलैंड ने उसे आखिरी मुकाबले में 2-0 से हराया।

बता दें नीदरलैंड की टीम ने हाफटाइम के बाद दूसरा गोल किया। मिडफील्डर फ्रैंकी डी जॉन्ग ने 49वें मिनट में गोल किया। इस गोल की बदौलत नीदरलैंड की टीम ने कतर को 2-0 से रौदा।

 

दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

नीदरलैंड्स: एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर), डेली ब्लाइंड, नाथन एके, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), जुरियन टिम्बर, डेनजेल डम्फ्रीज, मार्टन डी रून, डेवी क्लासेन, फ्रेंकी डी जोंग, कोडी गाक्पो, मेम्फिस डेपे।

कतर: मेशाल बार्शम, पेड्रो मिगुएल, अब्देलकरिम हसन, अब्देलअजीज हातिम, हसन अल-हेदोस (कप्तान), अकरम अफिफ, इस्माइल मोहम्मद, होमम अहमद, असीम मदीबो, बौआलेम खौखी, अल्मोएज अली।

Tags:

लेटेस्ट खबरें

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के चाचा रहे उपराष्ट्रपति, जानिए हिस्ट्रीशीटर के परिवार की पूरी कहानी
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, जानें माफिया से राजनेता बनने की कहानी
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
Viral Holi Girls: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है जनता की राय
Tamil Nadu: चेन्नई में बार की छत गिरने से 3 की मौत, रिनोवेशन का चल रहा था काम
Tejas Mk1A: भारत का आकाश में झंड़ा बुलंद, लड़ाकू विमान तेजस Mk1A ने सफलतापूर्वक भरी उड़ान
ADVERTISEMENT