होम / स्वागत में तिलक लगाने से इनकार करने के बाद विवादों से घिरे गेंदबाज सिराज और उमरान मलिक 

स्वागत में तिलक लगाने से इनकार करने के बाद विवादों से घिरे गेंदबाज सिराज और उमरान मलिक 

Suman Saurabh • LAST UPDATED : February 4, 2023, 4:33 pm IST

Bowlers Siraj and Umran Malik controvery :भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज और उमरान मलिक बीते दिन के एक वाकये के बाद विवादों से घिर गए हैं। दरअसल, वाकया बीते शुक्रवार की है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 9 फरवरी से शुरू हो रहे “बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी” के पहले मुकाबले के लिए नागपुर पहुंची है, इस दौरान खिलाड़ियों का स्वागत माथे पर तिलक लगाकर किया जा रहा था, इस बीच भारतीय गेंदबाज मो. सिराज और उमरान मलिक ने तिलक लगाने से इनकार किया। 

अब उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस भी दो भागों में बंट गए हैं। कोई इसे भारतीय गेंदबाज के छवि को खराब करने का प्रयास बता रहा है, तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे गेंदबाज की मानसिकता से जोड़कर गेंजबाज के फैसले पर सवाल उठाया है।

जैसा कि वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि भारतीय गेंदबाज के अलावा टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और स्पोर्ट स्टाफ के सदस्य हरि प्रसाद मोहन ने भी तिलक नहीं लगवाया था, लेकिन आलोचक जान बूझकर सिराज और उमरान पर निशाना बना रहे हैं और इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

 

यूजर्स ने कहा- सबको अपने-अपने धर्म को पालन करने का आधिकार

 

इस वाकये पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर्स @Aamid_BHU ने लिखा है कि आओ भाई नमाज़ पढ़ लो? पढ़ोगे? नहीं ना तो फिर बकवास क्यों करते है? लोकतांत्रिक देश है किसी को कोई मजबूर नहीं कर सकता, सबका अपना अपना फंडा है लेकिन तुम्हारा फंडा नफरत फैलाना है। वहीं एक अन्य यूजर्स @imavidigital ने लिखा है कि तो क्या गलत हुआ है इसमें? सबको अपने-अपने धर्म को पालन करने का आधिकार है। 

लेटेस्ट खबरें

Raghav Magunta: कौन हैं राघव मगुंटा? केजरीवाल ने जिनके नाम का कोर्ट में किया जिक्र
RR vs DC, IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से दी पटखनी, दिल्ली के बल्लेबाज रहे फेल
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को हत्या की आशंका थी! भोजन में जहर देने का लगाया था आरोप
Arvind Kejriwal: यौन उत्पीड़न मामले में LG का केजरीवाल पर बड़ा आरोप, CM ने रोका थी आरोपी की फाइल
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के चाचा रहे उपराष्ट्रपति, जानिए हिस्ट्रीशीटर के परिवार की पूरी कहानी
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, जानें माफिया से राजनेता बनने की कहानी
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
ADVERTISEMENT