इंडिया न्यूज, मेलबॉर्न:
Aaron Finch Become Father of a Girl: ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान एरॉन फिंच आज ही बेटी के पिता बने हैं। उनकी पत्नी एमी फिंच ने बेटी को जन्म दिया है। फिंच ने अपनी नवजात बेटी और पत्नी के साथ दो बेहतरीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इस स्टार क्रिकेटर ने अपनी बेटी के नाम की घोषणा भी कर दी है। फिंच इन दिनों अपनी पत्नी एमी के साथ मेलबर्न में हैं और यहां के सेंट विन्सेंट प्राइवेट हॉस्पिटल में उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। फिंच और एमी ने अपनी बेटी का नाम इस्थर केट फिंच रखा है। एरॉन फिंच ने अपनी बेटी की दो तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि वह कल शाम 4.58 बजे ईस्थर केट फिंच के पिता बने हैं। उन्होंने जो पहली तस्वीर साझा की उसमें नन्ही ईस्थर एक फूलों के प्रिंट वाले कपड़े से नन्ही परी की तरह लिपटी हुई हैं। दूसरी तस्वीर में वह अपनी मां के साथ तौलिये में छिपी हुई हैं और साथ में पापा फिंच भी हैं। फिंच ने हॉस्पिटल रूम में ही यह तस्वीरें क्लिक की हैं। 34 वर्षीय फिंच ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ईस्थर केट फिंच दुनिया में आपका स्वागत है। हमारी नन्ही राजकुमारी कल शाम 4.58 बजे आई, जिसका वजन 3.54 किलो है। एमी फिंच ने बहुत शानदार काम किया और वह और नन्ही परी दोनों स्वस्थ हैं। अगर एरॉन फिंच के क्रिकेट की अगर बात की जाए तो इन दिनों वह अपने घुटने की चोट से उबर रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया वापस लौटना पड़ा और यहां घुटने की सर्जरी करानी पड़ी। फिंच का अगला टारगेट टी20 वर्ल्ड कप है। इस टूर्नामेंट में वह बतौर कप्तान आॅस्ट्रेलिया के लिए खेलते दिखाई देंगे। हालांकि अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है और एक-दो दिनों में आॅस्ट्रेलिया अपनी टीम की घोषणा करेगा। इस ऐलान से पहले फिंच को अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Aaron Finch पापा बने, पत्नी एमी और नवजात बेटी के साथ शेयर की तस्वीर

Latest news
Related news