होम / राजस्थान में मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर सचिन पायलट ने क्या कहा?

राजस्थान में मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर सचिन पायलट ने क्या कहा?

Ashish Mishra • LAST UPDATED : January 17, 2023, 5:38 pm IST

 

इंडिया न्यूज़ (Rajasthan: Former Depty cheif minister Sachin Pilot): राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। इन दिनों कांग्रेस पार्टी के अंदर भी सब ठीक नहीं है। यह कई बार देखा भी गया है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट लगातार जनसभाएं कर रहे हैं और उनकी जनसभाओं में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा भी हो रहे हैं। सचिन पायलट ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन पर आलाकमान फैसला करेगा।

जनता का प्रेम और आशीर्वाद ही हमारी पूंजी है- सचिन पायलट

सचिन पायलट से मंगलवार को एक सवाल किया गया कि वो कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। पायलट ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भविष्य में क्या होगा वो किसी को नहीं पता होता है और मुझे भी नहीं पता है कि आगे क्या होगा? लेकिन हमारी जो पूंजी है वो जनता का प्रेम और आशीर्वाद है। हमें इसे बनाए रखना है। जो जनता का प्यार और जुड़ाव है, वही हमारे लिए मायने रखता है, उससे अधिक क्या हो सकता है।

कार्रवाई करने का फैसला आलाकमान के पास

सितंबर में विधायक दल की बैठक न होने को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि जिन नेताओं ने बैठक नहीं होने दी थी, उन नेताओं का मामला हाईकमान के संज्ञान में हैं। उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार सिर्फ पार्टी आलाकमान को है। कब कार्रवाई होगी, क्या कार्रवाई होगी, ये पार्टी आलाकमान के हाथ में है। इसके साथ ही राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि हम सबको साथ मिलकर काम करना चाहिए। जनता के बीच पहुंचना चाहिए, तभी हम दोबारा राजस्थान में सरकार बनाने में सफल होंगे। पिछले चुनाव में कांग्रेस की सरकार चुनी गई है। इसके लिए सभी कांग्रेसी नेताओं को एक साथ आना चाहिए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

SC on Private Property: आम भलाई के लिए किसी की निजी संपत्ति पर कब्जा करने वाले सवाल पर सुप्रीम कोर्ट, कहा यह खतरनाक!
Heeramandi Screening: रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य के साथ ट्विनिंग करती दिखीं अनन्या पांडे, फैंस ने किया रिएक्ट -Indianews
Islamabad: ईरान और पाकिस्तान हुए अंतिम मुक्त व्यापार समझौते पर सहमत, जानें किन मुद्दों को किया शामिल-Indianews
Delhi Air Pollution: दिल्ली- NCR की हवा में बदलाव, जानें आज का AQI – indianews
Weather Update: झमाझम बारिश के बाद तेज धूप, कई राज्यों में लू का अलर्ट; जानें आज का IMD अपडेट-  indianews
Petrol Diesel Price: 25 अप्रैल का पेट्रोल-डीजल रेट आया सामने, जानें देशभर कच्चे तेल का भाव-indianews  
Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों को मिलेगा गुड न्यूज, जानें अपना राशिफल- indianews  
ADVERTISEMENT