होम / भाजपा को झटका, बंगाल में विधायक तन्मय घोष टीएमसी में शामिल

भाजपा को झटका, बंगाल में विधायक तन्मय घोष टीएमसी में शामिल

Sameer Saini • LAST UPDATED : August 30, 2021, 11:08 am IST

इंडिया न्यूज, कोलकाता :
बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को झटका लगा है। बांकुड़ा के विष्णुपुर से विधायक तन्मय घोष भाजपा छोड़कर सोमवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। इससे पहले वरिष्ठ नेता और विधायक मुकुल राय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ जून में भाजपा छोड़कर वापस तृणमूल में शामिल हो गए थे।
मुकुल व घोष को लेकर विधानसभा चुनाव के बाद अब तक भाजपा के दो विधायक तृणमूल में शामिल हो चुके हैं।कोलकाता स्थित तृणमूल भवन में विधायक तन्मय घोष ने राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की मौजूदगी में टीएमसी का दामन थामा। बसु ने भाजपा विधायक को पार्टी का झंडा देकर दल में स्वागत किया।
तृणमूल में शामिल होते ही घोष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रतिहिंसा की राजनीति कर रही है और केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करके बंगाल के लोगों पर अधिकार चलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों को यह पसंद नहीं है और इसलिए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत हुई। घोष ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि वह देश की सबसे जनप्रिय नेत्री और बंगाल की लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं उनकी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से प्रेरित होकर ही वह भाजपा छोड़ तृणमूल में आए हैं। घोष ने यह भी कहा कि भाजपा में बहुत से लोग घुटन महसूस कर रहे हैं। आने वाले दिनों में और भी कई लोग पार्टी छोड़कर टीएमसी में आएंगे।

लेटेस्ट खबरें

Arvind Kejriwal: जेल में केजरीवाल को दी जा रही स्लो डेथ, AAP ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप – Indianews
Aishwarya Rai ने शादी के कुछ सालों बाद ही बदल दी थी शादी की यह निशानी, सामने आई चौंकाने वाली वजह -Indianews
IPL 2024: क्या अपने 287 के स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ेगी सनराइजर्स हैदराबाद, कोच ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का दिल्ली में ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत, देखें वीडियो
IPL 2024: CSK के पूर्व कप्तान MS Dhoni की दरियादिली ने जीता फैंस का दिल, दिव्यांग फैन को दिया ऑटोग्राफ
Shamita Shetty ने दिखाया अपना हिडन टैलेंट, स्केचिंग करते वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ
UP Board Results 2024: यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षा में शुभम वर्मा और 10वीं में प्राची निगम ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट- Indianews