होम / गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को पंजाब सरकार ने दिए 2.51 करोड़

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को पंजाब सरकार ने दिए 2.51 करोड़

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 9, 2021, 6:11 am IST

पैरा एशियन खेलों के कांस्य पदक विजेता गुरलाल सिंह का 50 लाख रुपए से सम्मान
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब के खेल मंत्री राणा गरमीत सिंह सोढी ने टोक्यो ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और जकार्ता पैरा-एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता गुरलाल सिंह को नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया। पंजाब भवन में करवाए गए सम्मान समारोह के दौरान राणा सोढी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को 2.51 करोड़ रुपए की राशि का चेक सौंपा और 2018 में जकार्ता में हुए पैरा-एशियाई खेलों में साइकलिंग में कांस्य पदक जीतने वाले गुरलाल सिंह को 50 लाख रुपए के चेक भेंट किया। समागम के दौरान अपने संबोधन के दौरान खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि हालांकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पंजाब के हॉकी खिलाड़ियों समेत ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले बाकी खिलाड़ियों को कुल 28.36 करोड़ रुपए की राशि से पहले ही सम्मानित किया जा चुका है परंतु तब नीरज चोपड़ा जरूरी व्यस्तताओं के कारण पहुंच नहीं सके थे, जिनको आज नगद पुरुस्कार से सम्मानत किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह नगद राशि प्राप्त करने से वंचित रहे पैरा खिलाड़ी गुरलाल सिंह को भी राशि का चेक सौंपा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश के खिलाड़ी 2024 के पैरिस ओलंपिक में इससे भी अधिक पदक देश की झोली में डालेंगे।

नई खेल नीति ला रही रंग : सोढी

खेल मंत्री ने ऐलान किया कि अगले दिनों के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष समागम करवा के इनाम वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की नई खेल नीति रंग ला रही है और पंजाब फिर से खेलों में अपने शीर्ष स्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बता दें कि पिछले महीने टोक्यो ओलंपिक खेल में शानदार कारगुजारी दिखाने वाले पंजाबी खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नगद इनामी राशि से सम्मानित किया गया था। इस समागम के दौरान टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता 10 पुरुष हॉकी खिलाड़ियों मनप्रीत सिंह (कप्तान), हरमनप्रीत सिंह (उप-कप्तान), मनदीप सिंह, हार्दिक सिंह, रुपिन्दर पाल सिंह, शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, वरुण कुमार और सिमरनजीत सिंह को 2.51-2.51 करोड़ रुपए देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह भारतीय महिला हॉकी टीम की 2 खिलाड़ियों गुरजीत कौर और रीना खोखर, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के रिजर्व गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक और एक फाइनलिस्ट एथलीट कमलप्रीत कौर को 50-50 लाख रुपए और इन खेलों में हिस्सा लेने वाले छह अन्य खिलाड़ियों एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर और गुरप्रीत सिंह, निशानेबाज अंगदवीर सिंह बाजवा और अंजुम मौदगिल, मुक्केबाज सिमरनजीत कौर और पैरा बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पलक कोहली को 21-21 लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल राज कमल चौधरी, डायरेक्टर खेल डीपीएस खरबंदा, महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब खेल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ले. जनरल (सेवामुक्त) डॉ. जगबीर सिंह चीमा, रजिस्ट्रार कर्नल नवजीत सिंह संधू, पीएचडी चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन करण गिलहोत्रा, हॉकी ओलंपियन अजीत सिंह, तेनजिंग नौर्गे अवॉर्डी कर्नल सरफाज सिंह और संयुक्त डायरेक्टर करतार सिंह समेत समूह पंजाबी ओलंपिक खिलाड़ी भी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Modi & Meloni: पीएम मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की बात, जी-7 सम्मेलन के निमंत्रण के लिए दिया धन्यवाद- Indianews
Govinda ने भांजे के साथ खत्म किया 8 साल पुराना झगड़ा, कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में हुए शामिल- Indianews
Top 5 Lucky Zodiac Sign: 25 अप्रैल के दिन शुभ संयोग, इन 5 राशियों को होगा लाभ ही लाभ- Indianews
Jhadu Vastu tips: इस दिन झाड़ू खरीदने से भाग्य लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, जानें कब खरीदना होता है शुभ- Indianews
AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
ADVERTISEMENT