होम / Jakhar Tweet On Ambika Soni: जाखड़ ने ट्वीट के जरिए फोड़ा बम, कांग्रेसी नेता अंबिका सोनी का नाम लिए बिना उन्हें पद से हटाने की मांग की

Jakhar Tweet On Ambika Soni: जाखड़ ने ट्वीट के जरिए फोड़ा बम, कांग्रेसी नेता अंबिका सोनी का नाम लिए बिना उन्हें पद से हटाने की मांग की

India News Editor • LAST UPDATED : March 18, 2022, 12:55 am IST

Jakhar Tweet On Ambika Soni

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:
Jakhar Tweet On Ambika Soni: पंजाब कांग्रेंस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने ट्विटर के जरिए एक और बम फोड दिया है। इस बार भी जाखड ने बिना किसी का नाम लिए एक महिला कांग्रेंसी नेता पर निशाना साधा है। साथ ही जाखड ने पार्टी हाईकमान को यह भी चेता दिया है कि अगर पार्टी अभी भी नहीं संभली तो 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान होगा। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी हाईकमान जाखड की बात को कितनी गंभीरता से लेती है।

जाखड ने एक टवीट करते हुए लिखा कि कांग्रेंसी नेता अंबिका सोनी का नाम लिए बिना उन्हें पद से हटाने की मांग की है। जाखड़ ने लिखा कि धर्म, जात-पात के नाम पर बांटने वालों पर हाईकमान की तरफ से कार्रवाई होनी चाहिए, और उन्हें पद से हटाना चाहिए..नहीं तो 2024 के बाद बाद भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

पहले भी जाखड साध चुके है बिना नाम लिए निशाना

इससे पहले भी जाखड बिना किसी का नाम लिए चन्नी को पार्टी का असेट बताने के मामले पर घेर चुके है। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अंबिका सोनी और सुनील जाखड़ का नाम सीएम की रेस में था। लेकिन कहा जा रहा था कि अंबिका सोनी ने जाखड़ का नाम रद्द करवाते हुए कहा था कि वह हिंदू जाट बिरादरी के नेता है और खुद भी सीएम बनने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि पंजाब में किसी सिख को ही सीएम बनाया जाना चाहिए।

उनकी राय थी कि सिखों के नेतृत्व के लिहाज से पंजाब एकमात्र राज्य है, ऐसे में उसी वर्ग के नेता को यहां लीडरशिप का मौका मिलना चाहिए। वहीं कांग्रेस ने दलित और सिख वोट को साधने का प्रयास करते हुए सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखा और चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया था।

Also Read : Know What The AAP Leader Told Delhi CM Like This आप नेता ने दिल्ली सीएम को ऐसा क्या कह दिया, जानिए

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT