होम / यातायात समस्या से दिलाएं निजात: आशु

यातायात समस्या से दिलाएं निजात: आशु

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 2, 2021, 8:32 am IST

किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
इंडिया न्यूज, लुधियाना :
औद्योगिक नगरी में यातायात पर बढ़ रहे दबाव पर संज्ञान लेते हुए एक उच्चस्तीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने लुधियाना पुलिस, नगर निगम और नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया के सीनियर अधिकारियों को आने वाले त्योहारों के सीजन के दौरान शहरवासियों के लिए निर्विघ्न आवाजाई को यकीनी बनाने की हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि कई मुख्य सड़कों पर निर्माण गतिविधियां चल रही हैं । इस लिए संबंधित अधिकारी प्रभावशाली ट्रैफिक प्रबंधन के लिए एक व्यापक योजना तैयार करें। कैबिनेट मंत्री ने पुलिस लाइन में इस संबंधी एक मीटिंग की अध्यक्षता की । जिसमें पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह, एडीसी संदीप कुमार, नगर निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल, ज्वाइंट सीपी दीपक पारीक, एनएचएआई के सीनियर अधिकारी, ट्रैफिक माहिर राहुल वर्मा, एक्सईएन स्मार्ट सिटी रमन कौशल और अन्य अधिकारी मौजूद हुए। कैबिनेट मंत्री आशु ने कहा कि उनको शहर के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक जाम की कई शिकायतें मिली हैं। इसलिए पुलिस विभाग द्वारा अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर जल्दी से जल्दी ट्रैफिक प्रबंधन योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि वह शहर वासियों की भलाई के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि लुधियाना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फिरोजपुर रोड पर एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। पक्खोवाल रोड पर रेल ओवरब्रिज और दो रेल अंडर ब्रिज पर कार्य, मल्हार रोड को स्मार्ट रोड के तौर पर अपग्रेड करने के कार्य के अलावा कुछ अन्य विकास प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहर वासियों की भलाई के लिए किए जा रहे इन विकास प्रोजेक्टों के कारण शहर के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक जाम होने की रिपोर्ट मिल रही हैं। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम लुधियाना को इस मामले को गंभीरता से लेने और जल्द से जल्द ट्रैफिक प्रबंधन योजना तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जहां ट्रैफिक की समस्या पेश आ रही है , वहां नगर निगम की तहबाजारी विंग को उन सड़कों से कब्जे हटाने चाहिए। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को चल रहे विकास कार्यों के मद्देनजर सड़कों पर बिना जरूरी बेरीगेटिंग को हटाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े ।

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Elections 2024: रिकॉर्ड संख्या में एनडीए को लोगों…, पहले चरण के बाद पीएम मोदी का पहला ट्वीट
Shakun Shastra: सुबह-सुबह दिख जाता है कबूतर? जानिए यह शुभ होता है या अशुभ
LSG vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने रखा 177 रन का लक्ष्य, धोनी ने खेली तूफानी पारी
IPL 2024: कप्तान हार्दिक को नजरअंदाज कर आकाश मधवाल ने रोहित से ली सलाह, रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में दिलाई जीत-Indianews
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हाई प्रोफाइल कानूनी लड़ाई को मिला क्लोजर, अमन सिंह भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी
Special Temple in India: इस मंदिर की खास प्रथा, पुरुष नहीं महिला कराती हैं पूजा-Indianews
अजय देवगन के आइकॉनिक पोज में दिखीं Deepika Padukone, रोहित शेट्टी ने Singham Again से पोस्टर किया जारी -Indianews