होम / बटाला को जिला बनाने की मांग विचाराधीन: सीएम

बटाला को जिला बनाने की मांग विचाराधीन: सीएम

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 7, 2021, 9:19 am IST

कहा, यदि सुखजिंदर रंधावा और तृप्त बाजवा पत्र लिखने से पहले मेरे पास आते तो मैं उनको भी इस संबंधी अवगत करवा देता
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि बटाला को जिला बनाने की मांग पहले ही विचाराधीन है और इस संबंधी अंतिम फैसला संबंधित अलग-अलग मामलों को विचारने के बाद लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट साथियों तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और सुखजिंदर सिंह रंधावा की तरफ से इस संबंधी मांग के जवाब में कहा कि उन्होंने ऐसा ही मांग पत्र बीते महीने एक अन्य कांग्रेसी नेता से प्राप्त किया था और वह मामले को विचार रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से मीडिया में कुछ रिपोर्टों भी यह दर्शाती हैं कि बटाला के निवासियों ने भी सार्वजनिक तौर पर अपने क्षेत्र को नया जिला बनाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि न तो तृप्त बाजवा और न ही सुखजिंदर रंधावा ने सार्वजनिक तौर पर उठी इस मांग संबंधी रिपोर्टों को देखा और ऐसे ढंग से साझा पत्र लिखने से पहले उनके साथ इस मुद्दे को विचारना उपयुक्त समझा। सीएम ने कहाकि यदि वह मेरे पास आए होते और इसके बारे बात की होती तो मैं उनको बता देना था कि मैं इस मामले को पहले ही विचार रहा हूं और इस संबंध में उनके साथ सलाह-परामर्श भी कर लेता। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने 11 अगस्त, 2021 के अपने पत्र में बटाला की ऐतिहासिक महत्ता बताते हुए जिले का दर्जा देने की मांग की हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बटाला की पंजाब के इतिहास और सभ्याचार में महत्ता के साथ-साथ लोगों की भावनाओं के बारे जानते हैं। उन्होंने कहा कि वह फैसला लेने से पहले अलग-अलग भाईवालों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT