होम / नहीं रहे एनसी के नेता त्रिलोचन, दो सितंबर को आए थे दिल्ली

नहीं रहे एनसी के नेता त्रिलोचन, दो सितंबर को आए थे दिल्ली

Vir Singh • LAST UPDATED : September 9, 2021, 8:02 am IST

मोतीनगर के एक फ्लैट में गली-सड़ी हालत में मिला शव

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

नेशनल कांफ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राष्टÑीय राजधानी दिल्ली के मोतीनगर इलाके के एक फ्लैट में उनका शव मिला। 67 वर्षीय वजीर इसी दो सितंबर के जम्मू-कश्मीर से दिल्ली आए थे और वह कनाडा जाने वाले थे। मोतीनगर इलाके के बसई दारापुर के फ्लैट में गुरुवार सुबह शव मिलने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। वजीर एमएलसी, प्रमुख ट्रांसपोर्टर और जम्मू-कश्मीर गुरुद्वारा प्रबंधक बोर्ड के प्रधान भी रह चुके हैं। तीन सितंबर को उनका कनाडा जाने का कार्यक्रम था। तीन सितंबर से ही परिवार से उनका कोई संपर्क नहीं था। शव इतनी बुरी तरह से खराब हो चुका था कि पहचानना भी मुश्किल था। जम्मू के ही रहने वाले त्रिलोचन के एक परिचित ने उनके शव की पहचान की। इसके बाद उनके परिवार को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस और एफएसएल दोनों टीमें पहुंची हैं और मामले की जांच कर रही हैं। वजीर पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के काफी नजदीकी थे। जम्मू के प्रमुख चोपड़ा हत्या कांड के मामले में कुछ साल तक वह जेल में रहे लेकिन न्यायालय ने उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया था। जम्मू-कश्मीर में सिख समुदाय से जुड़ी कई मांगों को वह लगातार उठाते रहते थे। साथ ही वह ट्रांसपोर्टरों यूनियन इकाई के प्रधान भी थे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, मैं अपने सहयोगी और पूर्व एमएलसी टीएस वजीर के देहांत की खबर से शॉक में हूं। अभी कुछ दिन पहले ही लोगों ने जम्मू में साथ बैठकर बातें की थीं और ये नहीं सोचा था कि ये हमारी आखिरी मुलाकात होगी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Faridabad: फरीदाबाद में बैंक मैनेजर को किया अगवा, किरायेदारों ने मालिक के खिलाफ रची थी साजिश-Indianews
RCB 250 Match: IPL में अपने 250 मैच पूरे करेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, देखें Winning Percentage और अन्य आंकड़ें
‘भाग्य लक्ष्मी’ फेम Maera Mishra ने रचाई सगाई, चांदी के लहंगे में गिराई बिजली -Indianews
Arunachal Pradesh Landslide: अरूणाचल प्रेदश में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड के साथ बहा चीन बॉर्डर को जोड़ता Highway-Indianews
Rajasthan: तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, जैसलमेर में हुई आपातकाल लैंडिंग-Indianews
कुत्ते से तुलना किए जाने पर Aayush Sharma के छलके आसुं, डेब्यू के बाद का किस्सा किया शेयर – Indianews
IPL 2024: SRH vs RCB के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां देखें Pitch और Weather Report
ADVERTISEMENT