होम / जहर देकर मारे 100 कुत्ते, ग्राम पंचायत अधिकारी पर केस

जहर देकर मारे 100 कुत्ते, ग्राम पंचायत अधिकारी पर केस

Vir Singh • LAST UPDATED : September 9, 2021, 9:04 am IST

इंडिया न्यूज, बेंगलुरु :

EXTENT OF CRUELTY : कर्नाटक में 100 कुत्तों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। घटना शिवामोगा जिले की है। इस संबंध में ग्राम पंचायत के एक अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि राज्य में कुछ दिन पहले 150 बंदरों को मारने का मामला भी सामने आया था। कुत्तों को मारने की घटना राजधानी बेंगलुरु से लगभग 300 किमी दूर स्थित शिवमोग्गा में भद्रावती तालुक के हुनसेकट्टे गांव की है। एनिमल रेस्क्यू क्लब के लोगों ने मंगलवार को कुत्तों के शव मिले। पुलिस ने सटीक संख्या नहीं दी, लेकिन कहा कि शुरूआती जांच के अनुसार 100 से अधिक शव हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि स्थानीय पशु अधिकार कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर कंबादल होसुर ग्राम पंचायत के अधिकारियों के खिलाफ केस ेदर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, शिकायत में कहा गया है कि कुत्तों को मारने का आदेश ग्राम पंचायत ने दिया था। हमने इस मामले में पशु चिकित्सकों की एक टीम से मौतों के कारणों और अन्य विवरणों पर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय निवासियों ने इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद उन्होंने कुत्तों के शवों को खोजने के लिए एनिमल रेस्क्यू क्लब को सूचित किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने कुत्तों को मारने के लिए एक निजी फर्म को कॉन्ट्रेक्ट दिया और कुछ कुत्तों को तो जिंदा भी दफना दिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

America: गर्भपात चाहने वाली महिलाओं के लिए अमेरिका में लाया गया ये नियम, बाइडेन ने की घोषणा-Indianews
Prince-Yuvika बनने वाला है पेरेंट्स, इस तस्वीर से मिला हिंट – Indianews
IPL 2024: हरभजन सिंह का बड़ा बयान, कहा – इस खिलाड़ी को होना चाहिए टी20 में टीम इंडिया का कप्तान
सुरत से अयोग्य घोषित कांग्रेस नेता नीलेश कुंभानी लापता, एक दिन पहले बीजेपी की हुई थी निर्विरोध जीत
IPL 2024: MI की हार के बाद नेहल वढेरा ने कहा टी20 में माइलस्टोन के मायने नहीं, टीम के लिए बोली ऐसी बात
अब बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे फोटो, Whatsapp जल्द जारी करेगा बड़ी अपडेट-Indianews
Aparna Das Wedding: तमिल एक्ट्रेस ने हल्दी की तस्वीरों से जीता दिल, साउथ की सबसे मशहूर शादी में हुई शामिल
ADVERTISEMENT