होम / शिवराज का कांग्रेस पर हमला, कहा 'देश तोड़ने वाले, भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है'

शिवराज का कांग्रेस पर हमला, कहा 'देश तोड़ने वाले, भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है'

Roshan Kumar • LAST UPDATED : September 22, 2022, 1:32 pm IST

इंडिया न्यूज़ (भोपाल, shivraj singh chouhan slams congress for divide india): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है, उन्होंने कांग्रेस को देश का विभाजन करने के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी धारा 370 हटा कर देश जोड़ रहे है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले के पाली में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे, इस जनसभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि “मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब ऐसा नही रहने दूंगा जिसके पास अपना रहने का घर नही हो , हमने मुख्यमंत्री भू आवास अधिकार योजना बनाई है, हम ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर रहे है।”

“पाली के शहरी क्षेत्रों में सरकारी जमीन नही होने के कारण मुश्किल है फिर भी हम प्रयास कर रहे है। सबको जमीन का पट्टा देकर रहेंगे , रोटी, कपड़ा, मकान, पढाई, दवाई और रोजगार का इंतज़ाम यह हमारी सरकार का मूलमंत्र है। अभी हम सीएम जनसेवा शिविर लगा रहे है, जो भी सरकारी योजनाओ से वंचित रह गए उनको इस शिविर से माध्यम से लाभ दिया जाएगा।” शिवराज ने कहा

उन्होंने आगे कहा कि “हम पाली में सीएम राज्य स्कूल खोल रहे है। यह स्कूल प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर होंगे। गरीब के बच्चो को हम प्राइवेट स्कूल से बेहतर स्कूल बना कर देंगे, मेडिकल- इंजीनियरिंग कॉलेज में अगर सात- आठ लाख रुपये भी फीस लगेगी तो वह फीस सरकार देगी। आयुष्मान कार्ड भी हम शिविर लगा कर बनवाने वाले है।”

नेता भारत जोड़ो कह रहे, लोग कांग्रेस छोड़ो कह रहे

उन्होंने कांग्रेस पर जनविरोधी होने का आरोप लगते हुए कहा कि “यह चीजे कांग्रेस ने कभी नही दी थी, बीच में कमलनाथ दादा आए गए थे, हमारी सारी सरकारी योजना बंद कर दी थी, एक ईट भी नही लगाया। बहनों, बेटियों को मिलने वाली सुविधाएं भी बंद कर थी। इन्होने तो कफ़न के पैसा भी छीन लिए थे।”

कांग्रेस को भारत विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “कांग्रेस का भारत में कुछ बचा नही है। उनके नेता भारत जोड़ो यात्रा निकल रहे है। भारत को तोड़ा तो उन्होंने ही था। पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने जल्दी प्रधानमंत्री बनने की चाह में देश का विभाजन स्वीकार किया। एक हिस्सा पाकिस्तान बन गया, धारा 370 इन्होने लागू की थी। आज मोदी जी धारा 370 हटा कर भारत को जोड़ने का काम कर रहे है। कांग्रेस के नेता कह रहे है भारत जोड़ो , लोग कह रहे है कांग्रेस छोड़ो, लोग जगह-जगह कांग्रेस छोड़ते चले जा रहे है।”

मुख्यमंत्री ने कहा “कांग्रेस भला नही कर सकती, न दिल्ली में उनकी सरकार न भोपाल में उनकी सरकार। अगर आपको कोई भला कर सकता तो वह मामा कर सकता है, मोदी जी कर सकते है, भारतीय जनता पार्टी कर सकती है। पाली को मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का काम हमारी सरकार करेगी।”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Modi & Meloni: पीएम मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की बात, जी-7 सम्मेलन के निमंत्रण के लिए दिया धन्यवाद- Indianews
Govinda ने भांजे के साथ खत्म किया 8 साल पुराना झगड़ा, कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में हुए शामिल- Indianews
Top 5 Lucky Zodiac Sign: 25 अप्रैल के दिन शुभ संयोग, इन 5 राशियों को होगा लाभ ही लाभ- Indianews
Jhadu Vastu tips: इस दिन झाड़ू खरीदने से भाग्य लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, जानें कब खरीदना होता है शुभ- Indianews
AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
ADVERTISEMENT