कहासुनी के कारण मायके में रह रही थी महिला
इंडिया न्यूज, ऊना:
जिले में मायके में रह रही एक पत्नी ने जब अपने पति से साथ चलने से मना कर दिया तो गुस्साए पति ने अपनी कार को ही आग के हवाले कर दिया। डीएसपी हरोली ने कहा कि हरौली के तहत पड़ने वाले अप्पर बढ़ेड़ा में एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी आल्टो कार को जला डाला। बताया जा रहा है कि पंजाब के सीमा गांव निवासी रणजीत सिंह पुत्र लम्बड़ दास की ऊना के कांगड़ गांव की महिला से शादी हुई थी। काफी समय से लड़ाई झगड़े के कारण पत्नी मायके में ही रह रही थी। गुरुवार देर शाम को रणजीत वह अपनी पत्नी को लेने उसके मायके पहुंचा तो पत्नी ने जाने से साफ इनकार कर दिया तो पति ने गुस्से में आकर अपनी कार को ही आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने कार को आग की लपटों में घिरा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी ने साथ चलने से मना किया तो पति ने कार ही जला डाली

Latest news
Related news