होम / केंद्र सरकार को अफगान के लोगों की ज्यादा चिंता

केंद्र सरकार को अफगान के लोगों की ज्यादा चिंता

Vir Singh • LAST UPDATED : September 7, 2021, 8:13 am IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर में सब सामान्य होने का दावा फर्जी है। महबूबा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को अफगान के लोगों की ज्यादा चिंता है और कश्मीर के लोगों को उसे कोई चिंता नहीं है। गौरतलब है कि महबूबा को एक बार फिर नजरबंद कर दिया गया है। पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा, मुझे आज घर में नजरबंद कर दिया गया है क्योंकि प्रशासन का कहना है कि स्थिति ठीक नहीं है। यह केंद्र सरकार के कश्मीर में सबकुछ ठीक होने के दावे की असलियत को बताता है। ट्वीट के साथ महबूबा ने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में गेट के आगे पुलिस का वाहन खड़ा है और दूसरी तस्वीर में उनके घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ है। उधर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बीच कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में अधिकांश प्रतिबंध वापस ले लिए गए हैं। पुलिस ने ट्विटर पर इस बारे में बताया है। कहा कि इंटरनेट भी चालू हो गया है और अब कश्मीर में स्थिति सामान्य है लेकिन उनकी नजर अभी भी बनी हुई है। बता दें कि कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए घाटी में इंटरनेट और मोबाइल सेवा सस्पेंड कर दी गई थी।

लेटेस्ट खबरें