होम / दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने की तैयारी तेज

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने की तैयारी तेज

Mukta • LAST UPDATED : September 4, 2021, 9:08 am IST

संबंधित खबरें

इडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली में कोविड की तीसरी लहर को रोकने की तैयारी तेज हो गई है। इसकी निगरानी के लिए 13 अस्पतालों को नोडल अधिकारी  दे दिए गए हैं। इन नोडल अधिकारियों को अस्पतालों में बेड्स वृद्धि, आवश्यक मानव संसाधन की सोर्सिंग, आॅक्सीजन की आपूर्ति, पर्याप्त दवाओं की खरीद और भंडारण और इंजीनियरिंग कार्य यदि कोई हो सहित सभी तैयारियों की तुरंत निगरानी शुरू करने का निर्देश दिया गया है। वे लोक निर्माण विभाग और संबंधित जिलाधिकारियों जैसी एजेंसियों के साथ भी समन्वय स्थापित करेंगे। इन अस्पतालों में लोक नायक अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, दीप चंद बंधु अस्पताल और बुराड़ी अस्पताल शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि आपात स्थिति के दौरान संबंधित नोडल अधिकारी उन्हें सौंपे अस्पताल के समग्र प्रभारी होंगे और अस्पताल के कामकाज पर सामान्य अधीक्षण, निर्देश और नियंत्रण का प्रयोग करेंगे और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक/प्रबंध निदेशक से संबंधित सभी निर्णयों की सहमति प्राप्त करेंगे।

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT