होम / अमेरिकी राष्ट्रपति के आग्रह पर जून-जुलाई में PM मोदी जा सकते हैं अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति के आग्रह पर जून-जुलाई में PM मोदी जा सकते हैं अमेरिका

Monu Kumar • LAST UPDATED : February 1, 2023, 11:09 am IST

वॉशिंगटन।(Prime Minister Narendra Modi’s visit to America)अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden)ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस साल अमेरिका की यात्रा के लिए आमंत्रण भेजा है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस साल पीएम मोदी(PM Modi) अमेरिकी यात्रा पर जा सकते हैं। भारत द्वारा इस अमेरिकी निमंत्रण को सैद्धांतिक तौर पर स्वीकार कर लिया गया है। अब दोनों पक्षों के अधिकारी पीएम की इस राजकीय यात्रा के लिए सही तारीखों को तय करने में लगे हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अगर देखें तो यह साल भारत के लिए बेहद ही अहम रहने वाला है क्योंकि इस साल देश कई अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों की अध्यक्षता कर रहा है जिसमें सबसे अहम है कि भारत की अध्यक्षता में इस साल जी-20(G-20) की बैठक होने वाली है। आपको जानकारी दे दें कि यह सम्मेलन सितंबर माह में आयोजित किया जाएगा। जिसमें अन्य लोगों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे।

जून-जुलाई में पीएम जा सकते हैं अमेरिका, अमेरिकी संसद को भी करेंगे संबोधित

सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों पक्षों के अधिकारी जून-जुलाई के महीने में एक सुविधाजनक तारीखों को तय करने में लगे हुए हैं। जो अमेरिका के दोनों सदन, सीनेट(Senate)और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव(House of Representatives)के लिए सही होगा। इसलिए यह माना जा रहा है कि उस समय पीएम मोदी भी घरेलू कार्यक्रमों और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों की वजह से व्यस्त नहीं होंगे। इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम का अमेरिका जाने का प्लान जून या जुलाई में तय हो सकता है। बता दें कि राजकीय यात्रा के लिए कम से कम कुछ दिनों की आवश्यकता होती है। राजकीय यात्रा अहम होने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच मधुर संबंध के लिए बेहद अहम होती है। इस यात्रा में दोनों देशों के बीच कई विशेष कार्यक्रम भी होते हैं। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस साल अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकते हैं इसके बाद वहीं पीएम व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज में भी शामिल होंगे।

वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत-अमेरिका के बीच मधुर संबंध अहम

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन का मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच अहम साझेदारी का होना बेहद जरूरी है। विश्व में फैली तमाम वैश्विक चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए आवश्यक है। राष्ट्रपति बाइडेन का मानना है आज दुनिया जिन बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है, उनमें से किसी भी बड़ी चुनौती से निपटने के लिए कोई भी सफल और स्थायी प्रयास नहीं किया जा रहा है। चाहे हम खाद्य, ऊर्जा,जलवायु संकट,स्वास्थ्य और सुरक्षा को बनाए रखने की बात कर रहे हों। ऐसे में भारत-अमेरिका के बीच और बेहतर संबंध का होना बेहद जरूरी है।

Also Read: Budget 2023:  बजट से महिलाओं को मोदी सरकार से हैं ये उम्मीदें

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Elections Phase 2 Live: लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण आज, 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान- indianews
Modi & Meloni: पीएम मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की बात, जी-7 सम्मेलन के निमंत्रण के लिए दिया धन्यवाद- Indianews
Govinda ने भांजे के साथ खत्म किया 8 साल पुराना झगड़ा, कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में हुए शामिल- Indianews
Top 5 Lucky Zodiac Sign: 25 अप्रैल के दिन शुभ संयोग, इन 5 राशियों को होगा लाभ ही लाभ- Indianews
Jhadu Vastu tips: इस दिन झाड़ू खरीदने से भाग्य लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, जानें कब खरीदना होता है शुभ- Indianews
AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
ADVERTISEMENT