होम / भवानीपुर विधानसभा से ममता बनर्जी लड़ेंगी उपचुनाव

भवानीपुर विधानसभा से ममता बनर्जी लड़ेंगी उपचुनाव

Amit Sood • LAST UPDATED : September 4, 2021, 8:19 am IST

संबंधित खबरें

30 को वोटिंग, 3 अक्टूबर को घोषित होगा रिजल्ट
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल में उपचुनाव को लेकर तारीख घोषित हो गई है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की केवल 3 सीट और ओडिशा की 1 सीट लिए उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है। बता दें कि भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होंगे और वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी। बंगाल का भवानीपुर विधानसभा वही सीट है, जहां से ममता बनर्जी उपचुनाव लड़ेंगी। वहीं 30 सितंबर को ही पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीरपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव कराए जाएंगे। वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी। हालांकि, अन्य 31 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव कोरोना कारण फिलहाद रद किया गया है। बंगाल में जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है वे हैं, मुर्शिदाबाद में जंगीपुर और समसेरगंज, 24 दक्षिण परगना में गोसाबा, दक्षिण मेदनीपुर में खरगपुर, नादिया में शांतिपुर, कूचबिहार में दिनहाटा और भवानीपुर।

Tags:

लेटेस्ट खबरें