होम / महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख का वकील गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख का वकील गिरफ्तार

Prachi • LAST UPDATED : September 2, 2021, 7:03 am IST

संबंधित खबरें

अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांंच में सीबीआई ने लिया एक्शन
इडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले बुधवार को सीबीआई ने अपने सब इंस्पेक्टर (उपनिरीक्षक) को देशमुख की टीम से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अनुसार अनिल देशमुख के वकील को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है। मामले में अब तक सीबीआई के सब-इंस्पेक्टर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई एक्शन मोड में दिख रही है। बुधवार को केंद्रीय एजेंसी ने देशमुख के दामाद गौरव चतुवेर्दी और वकील आनंद डागा से पूछताछ की थी जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि सीबीआई को अब तक चतुवेर्दी की संलिप्तता का पता नहीं चला है और उन्हें जाने दिया गया। सीबीआई ने बम्बई उच्च न्यायालय के आदेश पर एक प्रारंभिक जांच शुरू की थी।  जानना जरूरी है कि देशमुख को कथित तौर पर क्लीन चिट देने संबंधी प्राथमिक जांच की रिपोर्ट शनिवार रात उजागर हो गई थी। इस रिपोर्ट के लीक होने की जांच शुरू की जिसमें पता चला कि देशमुख की टीम ने एजेंसी के एक उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी को कथित तौर पर रिश्वत देकर उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच को प्रभावित करने की कोशिश की। आपको बता देंं कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद देशमुख ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

लेटेस्ट खबरें

Bird Flu Virus: H5N1 बर्ड फ्लू स्ट्रेन का दूध में चला पता, WHO की रिपोर्ट में खुलासा
अचानक डरावनी फिल्म में बदल गई शख्स की जिंदगी! सता रहा जान जाने की खतरा
LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध LSG ने हासिल की आसान जीत, राहुल-डिकॉक ने खेली धमाकेदार पारी
घर बैठे शाइनी और स्ट्रेट हेयर के लिए इन मास्क को करें अप्लाई, रूखे-बेजान बाल होंगे हेल्दी -Indianews
MS Dhoni: CSK के लिए एमएस धोनी ने खेली सनसनीखेज पारी, की गेंदबाजों की जमकर धुनाई
Acne Remedies: गर्मियों में एक्ने से हो रहें हैं परेशान, तो अपनी स्किन केयर में इन टिप्स को करें शामिल -Indianews
Lok Sabha Election: 8 हेलिकॉप्टर के सहारे कांग्रेस के स्टार प्रचारक, जानें कैसा चल रहा चुनावी प्रचार