होम / खन्ना ने राष्ट्रपति को ‘इनीशिएटिव’ व ‘आईएमए कोरोना सरवाइवर’ पुस्तकें की भेंट

खन्ना ने राष्ट्रपति को ‘इनीशिएटिव’ व ‘आईएमए कोरोना सरवाइवर’ पुस्तकें की भेंट

Amit Gupta • LAST UPDATED : August 26, 2021, 10:10 am IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, शिमला:
प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं इंडियन रेडक्रॉस के नेशनल वाइस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंटकर उन्हें अपनी दो पुस्तकें भेंट कीं। राष्ट्रपति को सौंपी पहली पुस्तक इनीशिएटिव है, में पिछले चार वर्षों में रेडक्रास के वाइस चेयरमैन के नाते जो देशभर में नई सेवा योजनाएं सफल तरीके से चलाई गर्इं, उनका चित्रण किया गया। वहीं दूसरी पुस्तक ‘आईएमए कोरोना सरवाइवर में उनके द्वारा कोरोना महामारी के दौरान अपने से जुड़े संबंधित घटनाक्रमों को उल्लेखित किया गया। खन्ना ने बताया कि रेडक्रॉस से संबंधित उनकी पुस्तक इनीशिएटिव को पढ़ते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपने बतौर गवर्नर कार्यकाल दौरान रेडक्रॉस में किए समाजसेवी कार्यों को उनके साथ साझा किया। गौरतलब है कि अविनाश राय खन्ना पंजाब के गढ़शंकर से विधायक रहने के अलावा होशियारपुर से लोकसभा सांसद एवं पंजाब से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। खन्ना लगभग एक वर्ष के लिए पंजाब ह्यूमन राइटस कमीशन के सदस्य भी रहे और आजकल इंडियन रेडक्रॉस के नेशनल वाइस चेयरमैन के नाते सेवा कर रहे हैं। इससे पूर्व, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने अपनी पुस्तक हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को भी भेंट की है।

लेटेस्ट खबरें